कारोबार

Share Market Today: 4 दिनों बाद हरे निशान पर खुला बाजार, इन 10 शेयरों की हुई मौज, जानें क्या है तेजी का अनुमान

Share Market Today: आज 12 नवंबर मंगलवार के दिन शेयर बाजार के दोनों इंडेक्स Sensex और Nifty हरे निशान पर ओपन हुए है। इसी बिच 1412 कंपनियों के शेयर ग्रीन जोन में जबकि 485 कंपनीयों के शेयर गिरावट के साथ लाल निशांन पर खुले है।

मुंबईNov 12, 2024 / 12:28 pm

Ratan Gaurav

Share Market Today

Share Market Today: शेयर बाजार में लगातार गिरावट के बाद आज मंगलवार के दिन बाजार हरे निशान के साथ ओपन हुआ है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स (Sensex) 79,496.15 की तुलना में बढ़त के साथ 79644.95 के लेवल पर ओपन हुआ है। वहीं दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के (Nifty) ने भी ग्रीन जोन में कारोबार की शुरुआत की। इस बीच ICICI Bank से लेकर Tata Steel तक के शेयरों ने बढ़त के साथ ओपनिंग की है।
ये भी पढ़े:- LIC के नए प्रीमियम कलेक्शन में 22.5 प्रतिशत की बढ़ोतरी, चालू वित्त वर्ष में 1.33 लाख करोड़ रुपये का आंकड़ा पार

1412 शेयरों की तेज शुरुआत, ग्रीन जोन में कारोबार (Share Market Today)

शेयर बाजार की आज की शुरुआत के दौरान लगभग 1412 कंपनियों के शेयरों (Share Market Today) में बढ़त देखने को मिली और उन्होंने ग्रीन जोन में ओपनिंग की। वहीं, 485 कंपनियों के शेयरों में गिरावट आई, जिससे वे लाल निशान पर खुले। इसके अतिरिक्त, 96 कंपनियों के शेयरों में किसी भी तरह का कोई बदलाव नहीं हुआ। शुरुआती कारोबार के दौरान निफ्टी पर HDFC Life, Hindalco, ICICI Bank, ONGC, और Trent के शेयरों में तेज उछाल देखा गया। दूसरी ओर, Britannia और Asian Paints के शेयरों में गिरावट का दौर जारी रहा।

इन लार्जकैप शेयरों में आई तेजी

मंगलवार को शेयर बाजार (Share Market Today) में तेजी लाने वाले प्रमुख लार्जकैप शेयरों में ICICI Bank का प्रदर्शन खासा उल्लेखनीय रहा, जो 1.32% बढ़कर 1285.95 रुपये पर कारोबार कर रहा था। Bharti Airtel और SunPharma के शेयर भी 1% से अधिक की बढ़त के साथ ट्रेड कर रहे थे। इन कंपनियों में बढ़त को देखते हुए निवेशकों का उत्साह बढ़ा और लार्जकैप सेगमेंट में खरीदारी का माहौल बना रहा।

मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में उछाल

आज मिडकैप सेगमेंट में भी कुछ शेयरों ने बेहतर प्रदर्शन किया है। UPL का शेयर 5.79% की तेजी के साथ ट्रेड कर रहा था, जबकि Jubilant Foodworks (Jublifoods) के शेयर में 5.50% की बढ़त दर्ज की गई। Policy Bazaar का शेयर भी 2.54% चढ़कर निवेशकों का ध्यान खींचने में कामयाब रहा।
ये भी पढ़े:- 18 नवंबर को हो सकता है NTPC ग्रीन एनर्जी आईपीओ लॉन्च, ग्रे मार्केट में दिख रही तेजी]

स्मॉलकैप कैटेगरी के कुछ शेयरों में जबरदस्त बढ़त

स्मॉलकैप कैटेगरी में भी कुछ शेयरों ने जबरदस्त बढ़त हासिल की। DeeDev का शेयर 11.46%, NSIL का 9.02%, Triturbine का 10.05% और FSL का शेयर 5.48% की बढ़त के साथ ट्रेड कर रहा था। इन शेयरों (Share Market Today) की तेजी ने छोटे निवेशकों को भी आकर्षित किया और स्मॉलकैप सेगमेंट में खरीदारी का माहौल बना रहा। इस प्रकार, भारतीय शेयर बाजार (Share Market Today) में मंगलवार की शुरुआत तेजी के साथ हुई, जिसमें प्रमुख लार्जकैप, मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों ने निवेशकों को लाभ देने का अवसर प्रदान किया।

संबंधित विषय:

Hindi News / Business / Share Market Today: 4 दिनों बाद हरे निशान पर खुला बाजार, इन 10 शेयरों की हुई मौज, जानें क्या है तेजी का अनुमान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.