ये भी पढ़े:- नए साल में टैक्स बचाने की प्लानिंग से करें बड़ी बचत, आपका CA भी करेगा तारीफ
अंतरास्ट्रीय बाजारों का मिला-जुला रुख (Share Market Today)
अंतरास्ट्रीय बाजारों से मिले संकेत मिश्रित रहे। अमेरिकी वायदा बाजार गिरावट पर थे, जबकि गिफ्ट निफ्टी हल्की बढ़त के साथ 23,900 के ऊपर कारोबार करता दिखा। गुरुवार को अमेरिकी बाजार कमजोर शुरुआत के बावजूद संभलते नजर आए। डाओ जोंस 200 अंक सुधरकर 30 अंकों की मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ, जबकि नैस्डैक में 10 अंकों की गिरावट रही। एशियाई बाजारों में निक्केई 300 अंकों की मजबूती के साथ कारोबार कर रहा है।कमोडिटी बाजार में हलचल
कमोडिटी बाजार (Share Market Today) में भी गतिविधियां जारी रहीं। कच्चा तेल 1% गिरकर 73 डॉलर प्रति बैरल से नीचे पहुंच गया। सोने की कीमतों में 20 डॉलर की बढ़त दर्ज की गई, जिससे यह 2650 डॉलर प्रति औंस के ऊपर पहुंच गया। चांदी भी 30 डॉलर के स्तर पर सपाट रही। भारतीय बाजार में सोना 600 रुपये चढ़कर 76,900 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 400 रुपये बढ़कर 89,800 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई।FII और DII का रुख
शेयर बाजार (Share Market Today) में विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) का बिकवाली का सिलसिला लगातार आठवें दिन जारी रहा। दूसरी ओर, घरेलू संस्थागत निवेशक (DIIs) सातवें दिन भी खरीदारी के मूड में रहे। FIIs की बिकवाली के बावजूद DIIs की मजबूत खरीदारी ने बाजार को संभाले रखा।5 नई कंपनियों की लिस्टिंग
आज बाजार (Share Market Today) में पांच नई कंपनियों की एक साथ लिस्टिंग हुई, जिसने निवेशकों का ध्यान खींचा। इन IPO की सफलता से बाजार में उत्साह का माहौल बना हुआ है।बाजार के लिए आज के अहम ट्रिगर
डाओ जोंस: 28 अंकों की मामूली बढ़त।नैस्डैक: 10 अंकों की गिरावट।
कच्चा तेल: 73 डॉलर प्रति बैरल से नीचे फिसला।
सोना: 2650 डॉलर प्रति औंस के पार।
नई लिस्टिंग: 5 कंपनियों की एक साथ शुरुआत।
FIIs और DIIs का रुख: FIIs ने बिकवाली जारी रखी, जबकि DIIs ने खरीदारी की।
जनवरी सीरीज से उम्मीदें
आज निफ्टी की जनवरी सीरीज की शुरुआत हुई है। विशेषज्ञों का मानना है कि इस सीरीज में बाजार की चाल कई घरेलू और अंतरास्ट्रीय ट्रिगर्स पर निर्भर करेगी। अंतरास्ट्रीय बाजारों (Share Market Today) का रुख, कमोडिटी की कीमतें, और FIIs तथा DIIs का मूड बाजार की दिशा तय करेंगे।Midcap और Smallcap में चमक
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में जोरदार खरीदारी देखने को मिल रही है। निवेशकों का भरोसा इन कंपनियों में बढ़ता नजर आ रहा है, जो लंबे समय के लिए बेहतर रिटर्न देने का संकेत है। ये भी पढ़े:- भारतीय शेयर बाजार में दस्तक देने को तैयार, IPO से जुटाएगी ₹850 करोड़
निवेशकों के लिए सलाह
विशेषज्ञों का सुझाव है कि निवेशक बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच सतर्क रहें और केवल मजबूत फंडामेंटल वाली कंपनियों में निवेश करें। साथ ही, ग्लोबल मार्केट से जुड़े संकेतों पर नजर बनाए रखें। जनवरी सीरीज में खरीदारी के लिए सही अवसर तलाशें और लंबे समय के लिए रणनीतिक निवेश करें। Disclaimer: यह लेख केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श जरूर करें। राजस्थान पत्रिका इस लेख में दिए गए किसी भी निवेश निर्णय के लिए जिम्मेदार नहीं है।