कारोबार

Share Market Closing: दिनभर उतार-चढ़ाव के बाद हरे निशान में बंद, इन शेयरों में दिखी तेजी

Share Market Closing: आज मंगलवार, 10 दिसंबर को शेयर बाजार में पूरे दिन उतार-चढ़ाव देखने को मिला। आज सेंसेक्स 67 अंकों की बढ़त के साथ 81,575 पर खुला और दिनभर के कारोबार के बाद हल्की तेजी के साथ बंद हुआ।

मुंबईDec 10, 2024 / 03:57 pm

Ratan Gaurav

Share Market Closing

Share Market Closing: आज मंगलवार, 10 दिसंबर को शेयर बाजार (Share Market Closing) में पूरे दिन उतार-चढ़ाव देखने को मिला। हालांकि, क्लोजिंग के समय बाजार हरे निशान में बंद होने में कामयाब रहा। सेंसेक्स और निफ्टी ने हल्की बढ़त के साथ दिन का समापन किया है।
ये भी पढ़े:- RBI के नए गवर्नर होंगे संजय मल्होत्रा, शक्तिकांत दास की लेंगे जगह, 3 साल का होगा कार्यकाल

Sensex और Nifty की चाल (Share Market Closing)

आज सेंसेक्स 67 अंकों की बढ़त के साथ 81,575 पर खुला और दिनभर के कारोबार के बाद हल्की तेजी के साथ बंद हुआ। निफ्टी ने 19 अंकों की बढ़त के साथ 24,652 पर शुरुआत की और हरे निशान में बंद हुआ। वहीं, बैंक निफ्टी भी 43 अंकों की तेजी के साथ 53,450 पर खुला। दिनभर बाजार (Share Market Closing) में उतार-चढ़ाव जारी रहा, जहां शिराम फाइनेंस, अपोलो हॉस्पिटल्स, बीईएल, इंफोसिस और एचसीएल टेक्नोलॉजीज जैसे शेयरों में तेजी आई। दूसरी ओर, महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M), ओएनजीसी, बजाज ऑटो, अल्ट्राटेक सीमेंट और ट्रेंट के शेयर दबाव में रहे।

विदेशी बाजारों का असर

अमेरिकी बाजारों से मिले-जुले संकेतों का असर भारतीय बाजारों पर भी देखने को मिला। नैस्डैक ने लगातार छह दिनों की तेजी के बाद 125 अंकों की गिरावट दर्ज की, जबकि डाओ जोंस 240 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ। हालांकि, GIFT निफ्टी 50 अंकों की मजबूती के साथ 24,750 के पास ट्रेड करता दिखा।

FIIs और DIIs का मूड

विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने स्टॉक फ्यूचर्स में लगभग 6,939 करोड़ रुपए की बिकवाली की। हालांकि, कैश सेगमेंट और इंडेक्स फ्यूचर्स में कुल 950 करोड़ रुपए की खरीदारी भी हुई। दूसरी ओर, घरेलू संस्थागत निवेशकों (DIIs) ने 1,650 करोड़ रुपए के शेयर बेचे।

कमोडिटी और क्रिप्टो बाजार

कमोडिटी बाजार (Share Market Closing) में भी बड़ा एक्शन देखने को मिला। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 20 डॉलर बढ़कर 2,680 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया, जबकि चांदी 3% उछलकर 32.50 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुई। घरेलू बाजार में सोना 800 रुपए की बढ़त के साथ 77,500 रुपए प्रति 10 ग्राम और चांदी 2,700 रुपए की तेजी के साथ 95,100 रुपए प्रति किलो पर बंद हुई। वहीं, क्रिप्टोकरेंसी बाजार (Share Market Closing) में भारी गिरावट दर्ज की गई। बिटकॉइन 3% फिसल गया, जबकि डॉजकॉइन और ईथर में 5-10% की गिरावट रही।
ये भी पढ़े:-  राइजिंग राजस्थान के बीच अडानी के शेयर में आया जबरदस्त उछाल, निवेशकों के लिए है ये गुड न्यूज़

आज की बड़ी खबरें

वोडाफोन आइडिया: कंपनी 1,980 करोड़ रुपए जुटाने की योजना बना रही है। इसके तहत ओमेगा टेलीकॉम और उषा मार्टिन टेलीमेटिक्स को 11.28 रुपए प्रति शेयर के भाव पर प्रेफरेंशियल शेयर जारी किए जाएंगे।
सिंजेन: आज 640 करोड़ रुपए की ब्लॉक डील हो सकती है।
बायोकॉन: कंपनी 825 रुपए प्रति शेयर के फ्लोर प्राइस पर 2% हिस्सेदारी बेचने की तैयारी में है।
टाटा मोटर्स: 1 जनवरी से कंपनी अपनी PV और EV गाड़ियों की कीमतों में 3% तक की बढ़ोतरी करेगी।

संबंधित विषय:

Hindi News / Business / Share Market Closing: दिनभर उतार-चढ़ाव के बाद हरे निशान में बंद, इन शेयरों में दिखी तेजी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.