कारोबार

Share Market Closing: लुढ़ककर बंद हुए Sensex-Nifty, IT ओर मेटल शेयरों ने बनाया दबाव, इन शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट

Share Market Closing: आज 16 दिसंबर सोमवार के दिन शेयर बाजार लाल निशान में बंद हुआ है। सेंसेक्स 133 अंक गिरकर 82,000 पर और निफ्टी 15 अंक फिसलकर 24,753 पर बंद हुआ।

मुंबईDec 16, 2024 / 03:59 pm

Ratan Gaurav

Share Market Closing

Share Market Closing: आज 16 दिसंबर सोमवार के दिन शेयर बाजार (Share Market Closing) लाल निशान में बंद हुआ है। Sensex और Nifty दोनों में गिरावट दर्ज की गई, जिसका मुख्य कारण IT और मेटल शेयरों में आई कमजोरी रही है। सेंसेक्स 133 अंक गिरकर 82,000 पर और निफ्टी 15 अंक फिसलकर 24,753 पर बंद हुआ। बैंक निफ्टी भी 81 अंकों की गिरावट के साथ 53,502 पर बंद हुआ।
ये भी पढ़े:- आधार कार्ड में गड़बड़ी? UIDAI ने फ्री सुधार की समयसीमा बढ़ाई, जानें नई आखिरी तारीख

सुबह से ही दबाव में रहा बाजार Share Market Closing

सुबह बाजार (Share Market Closing) की शुरुआत ही गिरावट के साथ हुई। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों लाल निशान में थे। निफ्टी के IT, ऑटो, फाइनेंशियल सर्विसेज और प्राइवेट बैंक इंडेक्स में गिरावट देखी गई। हालांकि, रियल्टी इंडेक्स ने 1.5% से अधिक की तेजी दिखाई। इसके अलावा मीडिया, मेटल और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स जैसे सेक्टर्स ने कुछ समर्थन दिया।

टॉप गेनर्स और लूजर्स

निफ्टी के टॉप गेनर्स में Cipla, Hindalco, ITC, LT, और Reliance शामिल थे। वहीं, Titan, BPCL, JSW Steel, Tech Mahindra और HDFC Life में सबसे ज्यादा गिरावट दर्ज की गई।

अंतरास्ट्रीय संकेतों का असर

शुक्रवार को विदेशी निवेशकों (FIIs) ने बाजार में जबरदस्त खरीदारी की थी, जिससे शेयर बाजार (Share Market Closing) में तेजी का माहौल था। हालांकि, सोमवार को गिफ्ट निफ्टी 50 अंकों की गिरावट पर खुला। अमेरिका के बाजार भी मिले-जुले संकेत दे रहे थे। नैस्डैक ने इंट्राडे में लाइफ हाई छूकर 25 अंकों की बढ़त हासिल की, लेकिन डाओ लगातार 7वें दिन गिरावट के साथ बंद हुआ।

कमोडिटी बाजार में हलचल

कमोडिटी बाजार (Share Market Closing) में कच्चा तेल डेढ़ प्रतिशत बढ़कर 74 डॉलर के पार पहुंच गया, जो तीन सप्ताह का उच्च स्तर है। वहीं, सोना 35 डॉलर गिरकर 2,670 डॉलर और चांदी 2% गिरकर 31 डॉलर पर बंद हुई। घरेलू बाजार में सोना 850 रुपये की गिरावट के साथ 77,100 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 1,600 रुपये टूटकर 91,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई।

आज बाजार पर दबाव डालने वाले मुख्य कारण

वैश्विक संकेत: डाओ लगातार गिरावट में और नैस्डैक का सीमित लाभ।
कमोडिटी बाजार: क्रूड की बढ़ती कीमतें और सोने-चांदी में गिरावट।
IT और मेटल सेक्टर में कमजोरी: इन सेक्टर्स के शेयरों पर बिकवाली का दबाव रहा।

खबरों में रहे शेयर

JSW Steel: सुप्रीम कोर्ट ने Bhushan Power & Steel केस में आदेश दिया है कि ED को JSW Steel को 4,025 करोड़ रुपये की संपत्ति लौटानी होगी।

HBL Power Systems: चितरंजन लोकोमोटिव वर्क्स से 1,523 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है। यह ऑर्डर ट्रेन के लिए KAVACH सिस्टम की आपूर्ति और इंस्टॉलेशन से जुड़ा है।
Dixon Tech: Dixon ने मोबाइल फोन मैन्युफैक्चरिंग के लिए Vivo India के साथ संयुक्त उद्यम (JV) किया।

RITES: विदेश मंत्रालय से 297.67 करोड़ रुपये का प्रोजेक्ट ऑर्डर। यह ऑर्डर इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट के निर्माण से जुड़ा है।
Afcons Infrastructure: कंपनी को भोपाल मेट्रो रेल प्रोजेक्ट से 1,000 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला। प्रोजेक्ट तीन साल में पूरा किया जाएगा।

Biocon: यूरोपियन मेडिसिन एजेंसी (EMA) की CHMP ने Biocon Biologics के उत्पाद YESINTEK को मंजूरी दी। यह दवा Psoriasis के इलाज में उपयोगी है।
Lupin: कंपनी ने Boehringer Ingelheim से तीन एंटी-डायबिटीज ट्रेडमार्क अधिग्रहित किए।

ये भी पढ़े:- ट्रंप की इस योजना से गिर सकती है सोने की चमक, cryptocurrency बन सकती है मजबूत विकल्प

शेयर बाजार का भविष्य कैसा रहेगा?

विशेषज्ञों का मानना है कि बाजार में इस हफ्ते सकारात्मक संकेत देखे जा सकते हैं, हालांकि वैश्विक स्तर पर मिले-जुले संकेतों के चलते बाजार (Share Market Closing) की चाल सीमित रह सकती है। FIIs की बढ़ती रुचि बाजार के लिए सकारात्मक है, लेकिन कच्चे तेल की बढ़ती कीमतें और अमेरिकी बाजारों की अनिश्चितता चिंता का कारण बन सकती हैं।

संबंधित विषय:

Hindi News / Business / Share Market Closing: लुढ़ककर बंद हुए Sensex-Nifty, IT ओर मेटल शेयरों ने बनाया दबाव, इन शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.