ये भी पढ़े:- टीचर से करोड़पति बनने की कहानी, AAP में शामिल हुए अवध ओझा जानिए कितने संपत्ति के है मालिक?
Sensex और Nifty का प्रदर्शन (Share Market Closing)
सेंसेक्स 597 अंकों की तेजी के साथ 80,845 पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 181 अंकों की छलांग लगाकर 24,457 पर पहुंच गया है। बैंक निफ्टी ने 586 अंकों की बढ़त के साथ 52,695 पर पर बंद हुआ। सुबह बाजार ने मजबूत शुरुआत की थी। सेंसेक्स 125 अंकों की तेजी के साथ 80,362 पर खुला। निफ्टी ने 60 अंकों की बढ़त के साथ 24,300 के ऊपर शुरुआत की, जबकि बैंक निफ्टी 280 अंकों की तेजी के साथ 52,400 के करीब दिखा। दिन के कारोबार में मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी बढ़िया खरीदारी देखने को मिली।कौन-कौन से सेक्टर्स रहे हावी
आज के सत्र में मेटल, रियल्टी और बैंकिंग शेयरों (Share Market Closing) में सबसे ज्यादा तेजी देखी गई। निफ्टी के टॉप गेनर्स में Shriram Finance, ONGC, JSW Steel, HDFC Bank, और SBI Life शामिल रहे। दूसरी ओर, ITC, Titan, ICICI Bank, Power Grid, और Sun Pharma जैसे शेयरों में गिरावट दर्ज की गई। मिडकैप इंडेक्स में भी 330 अंकों की बढ़त देखने को मिली। इससे यह संकेत मिलता है कि न सिर्फ ब्लू-चिप कंपनियां बल्कि मिड और स्मॉल कैप कंपनियां भी निवेशकों के फोकस में हैं।ग्लोबल बाजारों से मिला समर्थन
आज घरेलू बाजारों (Share Market Closing) को ग्लोबल संकेतों का अच्छा सपोर्ट मिला। एशियाई बाजारों में हरियाली रही, जहां जापान का निक्केई 500 अंकों की शानदार तेजी के साथ बंद हुआ। इसके अलावा, अमेरिकी बाजारों ने भी मिलाजुला प्रदर्शन किया। सोमवार को अमेरिकी बाजारों में मिला-जुला रुख रहा। नैस्डैक 185 अंकों की बढ़त के साथ रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ, जबकि एसएंडपी 500 ने भी नया शिखर छुआ। हालांकि, मुनाफावसूली के चलते डाओ जोंस सवा सौ अंक गिरकर बंद हुआ। कमोडिटी बाजार का हाल कमोडिटी बाजार में मजबूत डॉलर के चलते सोने और चांदी की कीमतों में हल्की गिरावट दर्ज की गई।
सोना: 500 रुपये गिरकर 76,700 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ।
चांदी: 300 रुपये टूटकर 90,800 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई।
कच्चा तेल: 72 डॉलर प्रति बैरल के नीचे कमजोर कारोबार करता दिखा।
सोना: 500 रुपये गिरकर 76,700 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ।
चांदी: 300 रुपये टूटकर 90,800 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई।
कच्चा तेल: 72 डॉलर प्रति बैरल के नीचे कमजोर कारोबार करता दिखा।
ये भी पढ़े:- 24 घंटे में 130 रुपए का शेयर 259 पर पंहुचा, बाजार में उतरते ही मचाया धमाल
बाजार का भावी रुख
हालांकि शेयर बाजार (Share Market Closing) में आज की तेजी ने निवेशकों को राहत दी है, लेकिन अभी बाजार पूरी तरह से बुलिश जोन में नहीं आया है। विश्लेषकों का मानना है कि निवेशकों को सतर्कता बरतनी चाहिए क्योंकि मुनाफावसूली का दबाव कभी भी बाजार की दिशा को बदल सकता है।विशेषज्ञों की राय
तकनीकी दृष्टिकोण: निफ्टी के लिए 24,300 और सेंसेक्स के लिए 80,000 का स्तर मजबूत सपोर्ट बना हुआ है।बैंक निफ्टी: बैंकिंग शेयरों में तेजी के चलते आने वाले दिनों में बैंक निफ्टी में और उछाल की संभावना है।