scriptShare Market Closing: एक सप्ताह की गिरावट के बाद बाजार में सुधार, सेंसेक्स-निफ्टी हरे निशान में बंद | Share Market Closing Market improved after a week decline Sensex Nifty closed in the green | Patrika News
कारोबार

Share Market Closing: एक सप्ताह की गिरावट के बाद बाजार में सुधार, सेंसेक्स-निफ्टी हरे निशान में बंद

Share Market Closing: पिछले हफ्ते की गिरावट के बाद सोमवार को घरेलू शेयर बाजार में खरीदारी का माहौल देखा गया। हफ्ते के पहले कारोबारी दिन, 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 602.75 अंक (0.75%) की बढ़त के साथ 80,005.04 के स्तर पर बंद हुआ। चलिए, जानते हैं कि सोमवार को शेयर बाजार की स्थिति कैसी रही

मुंबईOct 28, 2024 / 05:27 pm

Ratan Gaurav

Share Market Closing

Share Market Closing

Share Market Closing: पिछले हफ्ते लगातार पांच कारोबारी सत्रों में गिरावट के बाद सोमवार को शेयर बाजार में सुधार देखने को मिला। हफ्ते के पहले कारोबारी दिन, 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 602.75 अंक (0.75%) की बढ़त के साथ 80,005.04 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, 50 शेयरों का एनएसई निफ्टी 158.36 अंक (0.65%) की मजबूती के साथ 24,339.15 के स्तर पर पहुंच गया। सोमवार को शेयर बाजार (Share Market Closing) में पांच दिन से जारी गिरावट का दौर खत्म हुआ।

आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों में जोरदार खरीदारी देखने को मिली (Share Market Closing)

आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों में खरीदारी, मजबूत अंतरास्ट्रीय रुझान, और घरेलू संस्थागत निवेशकों द्वारा निरंतर लिवाली ने बेंचमार्क सेंसेक्स में 602 अंकों की वृद्धि का समर्थन किया। बीएसई सेंसेक्स में 602.75 अंकों (0.76 प्रतिशत) की बढ़त के साथ 80,005.04 अंकों पर कारोबार समाप्त हुआ। दिनभर के व्यापार में यह 1,137.52 अंकों (1.43 प्रतिशत) की वृद्धि के साथ 80,539.81 अंकों तक पहुंच गया। दूसरी ओर, एनएसई निफ्टी ने 158.35 अंकों (0.65 प्रतिशत) की बढ़ोतरी के साथ 24,339.15 अंकों का स्तर प्राप्त किया।
ये भी पढ़े:- धनतेरस से पहले सस्ता हुआ सोना-चांदी, जानें आपके शहर में आज के ताजा रेट

कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट से बाजार में मजबूती (Share Market Closing)

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में हुई तेज गिरावट से भारतीय बाजार (Share Market Closing) की धारणा सकारात्मक हो गई है। इसमें सेंसेक्स के 30 शेयरों में आईसीआईसीआई बैंक ने 3 प्रतिशत की तेजी दर्ज की, क्योंकि निजी क्षेत्र के इस लेनदार ने सितंबर 2024 को समाप्त दूसरी तिमाही में 14.5 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 11,746 करोड़ रुपये का एकल लाभ हासिल किया। अन्य प्रमुख लाभार्थियों में जेएसडब्ल्यू स्टील, महिंद्रा एंड महिंद्रा, अडानी पोर्ट्स, टाटा स्टील, सन फार्मा, हिंदुस्तान यूनिलीवर, टाटा मोटर्स, और भारतीय स्टेट बैंक शामिल रहे। हालांकि, एक्सिस बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, टेक महिंद्रा, एचडीएफसी बैंक और मारुति के शेयरों में गिरावट आई। इसके अलावा, एशियाई बाजारों में सियोल, टोक्यो, शंघाई और हांगकांग में तेजी देखने को मिली।
ये भी पढ़े:-  शेयर मार्केट में गिरावट पर लगा ब्रेक, सेंसेक्स 400 अंकों की छलांग के साथ, इन 10 शेयरों ने दिखाई जोरदार तेजी

अंतरास्ट्रीय बाजार में मिला-जुला रुख (Share Market Closing)

अंतरास्ट्रीय बाजार में इस समय मिला-जुला रुख देखने को मिल रहा है। यूरोपीय बाजार सकारात्मक दायरे में कारोबार कर रहे हैं, जबकि शुक्रवार को अमेरिकी बाजार में भी मिला-जुला रुख देखने को मिला। एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने शुक्रवार को 3,036.75 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 4,159.29 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे। ग्लोबल ऑइल स्टैंडर्ड ब्रेंट क्रूड की कीमत 5.84 प्रतिशत घटकर 71.54 डॉलर प्रति बैरल पर पहुँच गई है। इस बीच, शुक्रवार को बीएसई का सेंसेक्स 662.87 अंक या 0.83 प्रतिशत गिरकर 79,402.29 अंक पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 218.60 अंक या 0.90 प्रतिशत गिरकर 24,180.80 अंक पर बंद हुआ।

Hindi News / Business / Share Market Closing: एक सप्ताह की गिरावट के बाद बाजार में सुधार, सेंसेक्स-निफ्टी हरे निशान में बंद

ट्रेंडिंग वीडियो