किन सेक्टर्स में रही सबसे ज्यादा गिरावट? (Share Market Closing)
एनएसई के आंकड़ों के अनुसार, विभिन्न सेक्टोरल इंडेक्स में पीएसयू बैंक, मीडिया, रियल एस्टेट और ऑयल एंड गैस क्षेत्र के शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिली हैं। वैश्विक बाजारों (Share Market Closing) से प्रभावित होकर इन सेक्टरों में बिकवाली का माहौल बना रहा, जिससे प्रमुख कंपनियों के शेयर दबाव में आ गए हैं। खासकर, सरकारी बैंकों के शेयरों में गिरावट का दौर जारी है, जिससे निवेशकों की धारणा कमजोर हुई है। इसके साथ ही, मीडिया और ऑयल एंड गैस सेक्टर भी बिकवाली की मार झेल रहे हैं। ये भी पढ़े:- भारतीय बाजार में विदेशी निवेशकों की हिस्सेदारी घटी, 12 साल के निचले स्तर पर पहुंची
विदेशी निवेशकों की बिकवाली बनी चिंता का विषय
भारतीय बाजार में विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) की निरंतर बिकवाली चिंता का विषय बनी हुई है। अक्टूबर में एफपीआई (FPI) ने लगभग 94,017 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री की, जिससे बाजार (Share Market Closing) पर अतिरिक्त दबाव आ गया। पिछले चार महीनों तक बाजार में खरीदारी करने वाले एफपीआई अब भारत में शुद्ध विक्रेता बन चुके हैं, जिससे घरेलू निवेशकों की भावनाओं पर नकारात्मक असर पड़ा है। ये भी पढ़े:- अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपए की सबसे बड़ी गिरावट, लोगों की जेब पर पड़ेगा असर