scriptShare Market Closing: 5 दिनों की तेजी के बाद बाजार में हल्की मुनाफावसूली, Nifty 24,700 के नीचे | Share Market Closing Light profit booking in the market after 5 days of rise Nifty below 24700 | Patrika News
कारोबार

Share Market Closing: 5 दिनों की तेजी के बाद बाजार में हल्की मुनाफावसूली, Nifty 24,700 के नीचे

Share Market Closing: पांच दिनों की लगातार तेजी के बाद शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार में हल्की मुनाफावसूली देखने को मिली है। Nifty 30 अंकों की गिरावट के साथ 24,677 पर और Sensex 56 अंकों की गिरावट के साथ 81,709 पर बंद हुआ।

मुंबईDec 06, 2024 / 05:02 pm

Ratan Gaurav

Share Market Closing

Share Market Closing

Share Market Closing: पांच दिनों की लगातार तेजी के बाद शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार (Share Market Closing) में हल्की मुनाफावसूली देखने को मिली है। Nifty 30 अंकों की गिरावट के साथ 24,677 पर और Sensex 56 अंकों की गिरावट के साथ 81,709 पर बंद हुआ। हालांकि बैंकिंग शेयरों (Share Market Closing) में मजबूती रही, जिससे बाजार को कुछ हद तक सहारा मिला। Nifty Bank 94 अंक गिरकर 53,509 पर बंद हुआ।
ये भी पढ़े:- रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं, Reserve Bank ने किया ऐलान, क्या पड़ेगा आप पर असर?

मॉनेटरी पॉलिसी का असर (Share Market Closing)

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने अपनी मौद्रिक नीति समीक्षा में रेपो रेट को स्थिर रखा, लेकिन कैश रिजर्व रेशियो (CRR) में 0.50% की कटौती की। इस घोषणा के बाद बाजार (Share Market Closing) में शुरुआती गिरावट देखने को मिली, लेकिन दिन के निचले स्तरों से बाजार ने सुधार दिखाया। सरकारी बैंकों के शेयरों में इस खबर के बाद खरीदारी बढ़ी।

निफ्टी के प्रमुख मूवर्स

निफ्टी पर Tata Motors, Bajaj Auto, Axis Bank, BPCL और Maruti जैसे शेयरों में मजबूती देखी गई। दूसरी ओर, Adani Ports, Cipla, HDFC Life, Bharti Airtel और IndusInd Bank में गिरावट दर्ज की गई।

सेक्टोरल प्रदर्शन

ऑटो सेक्टर ने शानदार प्रदर्शन किया, जबकि मेटल और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सेक्टर भी तेजी के साथ बंद हुए। सरकारी बैंकों में RBI की घोषणा के बाद जोरदार खरीदारी देखने को मिली। South India Bank, Axis Bank, Bank of Baroda और Utkarsh Small Finance Bank में 1% से 3% तक की तेजी दर्ज की गई।

खबरों में रहे प्रमुख शेयर

Canara Bank

Canara Bank को RBI से Canara Robeco AMC और Canara HSBC Life में हिस्सेदारी बेचने की मंजूरी मिली। Canara Robeco AMC में 13% और Canara HSBC Life में 14.5% हिस्सेदारी बेचने की अनुमति। बैंक को अपनी हिस्सेदारी 31 अक्टूबर 2029 तक 30% तक लाने का समय दिया गया।
Ola Electric

CCPA (Central Consumer Protection Authority) ने Ola Electric से अतिरिक्त दस्तावेज और जानकारी मांगी। CCPA ने 15 दिनों के भीतर दस्तावेज जमा करने का निर्देश दिया है।

Torrent Power

कंपनी ने कल अपनी QIP (Qualified Institutional Placement) प्रक्रिया को बंद किया। QIP के जरिए ₹3500 करोड़ जुटाए गए। इश्यू प्राइस ₹1503 प्रति शेयर रखा गया, जो CMP (1664) से 9.6% की छूट पर था।
Nykaa Fashion

Nykaa Fashion के CEO निहिर पारीख ने निजी कारणों के चलते इस्तीफा दे दिया। उनका इस्तीफा 5 नवंबर से प्रभावी होगा।

Zaggle Prepaid

Hitachi Energy के साथ 1 साल के लिए Zaggle Propel Rewards Solution देने का करार हुआ। Blink Commerce के साथ 2 साल के लिए Zoyer Solution प्रदान करने का समझौता किया गया।
RITES

कंपनी को IIM रायपुर के कैंपस डेवलपमेंट के लिए ₹148.25 करोड़ का प्रोजेक्ट मिला। यह प्रोजेक्ट 23 महीनों में पूरा किया जाएगा।

ये भी पढ़े:- Bank Account में बड़ी सुविधा अब जोड़ सकेंगे 4 नॉमिनी, जानिए क्या है नया नियम

शेयर बाजार की मौजूदा स्थिति

शेयर बाजार (Share Market Closing) में पांच दिनों की बढ़त के बाद हल्की मुनाफावसूली स्वाभाविक है। हालांकि, ऑटो और बैंकिंग शेयरों (Share Market Closing) में जारी तेजी ने बाजार को अधिक गिरने से बचाया। मौद्रिक नीति में स्थिरता और CRR कटौती ने निवेशकों को सकारात्मक संकेत दिए हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि आगामी हफ्तों में अंतरास्ट्रीय बाजारों और क्रूड ऑयल की कीमतों का प्रभाव घरेलू बाजार पर दिख सकता है। निवेशकों को सतर्कता के साथ व्यापार करने की सलाह दी जा रही है।

Hindi News / Business / Share Market Closing: 5 दिनों की तेजी के बाद बाजार में हल्की मुनाफावसूली, Nifty 24,700 के नीचे

ट्रेंडिंग वीडियो