फाइनेंशियल शेयरों में गिरावट, बैंक निफ्टी पर दिखा असर, Cipla बना टॉप लूजर (Share Market Closing)
आज 30 अक्टूबर बुधवार के दिन फाइनेंशियल शेयरों में बड़ी गिरावट देखी गई, जिसका सीधा असर बैंक निफ्टी पर पड़ा। फार्मा क्षेत्र में Cipla सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ, जिसमें 4% की गिरावट दर्ज की गई। Shriram Finance में 2.5%, SBI Life में 2.4% और Trent में 2.2% की गिरावट देखी गई। इसके विपरीत, Adani Enterprises में 4.5%, Tata Consumer में 3%, Hero Moto में 2.3% और Britannia में 2% की मजबूती देखने को मिली। ये भी पढ़े:- बाजारों में आज होगी धनवर्षा, दीपोत्सव का शुभारंभ, धनतेरस पर हजारों करोड़ के व्यापार की उम्मीद
सेंसेक्स में बड़ी गिरावट आई (Share Market Closing)
आज के बाजार खुलने पर सेंसेक्स में 132 अंकों की गिरावट आई और यह 80,237 पर खुला। निफ्टी भी 95 अंकों की गिरावट के साथ 24,371 पर खुला, जबकि बैंक निफ्टी में 332 अंकों की गिरावट के बाद यह 51,988 पर खुला। फार्मा कंपनियों में सबसे बड़ी गिरावट दर्ज की गई। एशियाई बाजारों में मिलाजुला रुख देखा गया। दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग घाटे में रहे, जबकि जापान का निक्की 225 लाभ में रहा। अमेरिकी बाजार (Share Market Closing) भी मंगलवार को मिले-जुले रुझानों के साथ बंद हुए थे। अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.48% बढ़कर 71.46 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंचा। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने मंगलवार को कुल 548.69 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री की।आज के टॉप गेनर्स कंपनियां (Share Market Closing)
बुधवार को शेयर बाजार (Share Market Closing) में कई प्रमुख कंपनियों के शेयरों में बढ़त देखी गई। आज के टॉप गेनर्स में सबसे ऊपर मारुति सुजुकी का नाम रहा, जिसके शेयरों में लगभग 2% का उछाल दर्ज हुआ और यह 11,256 रुपये पर बंद हुए। इसके अलावा, IndusInd Bank के शेयरों में 1.76% की वृद्धि हुई, जिससे यह 1,056 रुपये के स्तर पर बंद हुए। Adani Ports SEZ के शेयर भी 1.72% की बढ़त के साथ 1,396 रुपये पर बंद हुए। अन्य कंपनियों में अल्ट्राटेक सीमेंट और L&T के शेयर क्रमशः 0.84% और 0.82% की बढ़त के साथ 11,205 रुपये और 3,408 रुपये पर बंद हुए। ये भी पढ़े:- दिवाली से पहले फिर बढ़े सोने-चांदी के दाम, खरीदारी से पहले जान लें आज के ताजा रेट