ये भी पढ़े:- Bank Account में बड़ी सुविधा अब जोड़ सकेंगे 4 नॉमिनी, जानिए क्या है नया नियम
कैसा रहा बाजार का प्रदर्शन? (Share Market Closing)
दिन की क्लोजिंग पर निफ्टी 10 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 24,467 पर बंद हुआ है। Sensex 110 अंक ऊपर 80,956 पर बंद हुआ। Nifty बैंक ने 571 अंकों की बढ़त के साथ 53,266 पर दिन का अंत किया है। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने नीचे से करीब 100 अंकों की रिकवरी दर्ज की। बैंकिंग शेयरों (Share Market Closing) की मजबूती ने बाजार को गिरावट से उबारने में बड़ी भूमिका निभाई।सेक्टोरल इंडेक्स का हाल
बैंकिंग सेक्टर और फाइनेंशियल सर्विसेज ने बाजार को मजबूती दी, जबकि ऑयल एंड गैस, फार्मा, मेटल, FMCG, और ऑटो सेक्टर दबाव में नजर आए। PSU बैंक इंडेक्स 2% से ज्यादा की बढ़त पर बंद हुआ। फाइनेंशियल सर्विसेज इंडेक्स में 1% की मजबूती दिखी। प्राइवेट बैंक इंडेक्स ने भी 0.84% की बढ़त दर्ज की।टॉप गेनर्स और लूजर्स
टॉप गेनर्सHDFC Life
HDFC Bank
Bajaj Finserv
Apollo Hospital
NTPC
टॉप लूजर्स
Bharti AirtelCipla
Bajaj Auto
Tata Motors
Adani Ports
सुबह कैसा रहा बाजार का रुख?
बुधवार सुबह बाजार (Share Market Closing) हल्की तेजी के साथ खुला: सेंसेक्स 191 अंकों की बढ़त के साथ 81,036 पर खुला। निफ्टी 31 अंक ऊपर 24,488 पर खुला। बैंक निफ्टी 80 अंक ऊपर 52,775 पर ट्रेडिंग शुरू हुई। हालांकि, शुरुआती कारोबार में बाजार सपाट रहा और ट्रेडिंग में कोई बड़ी हलचल नहीं दिखी।ग्लोबल संकेतों का असर
ग्लोबल बाजारों (Share Market Closing) से मिले-जुले संकेतों का घरेलू बाजार पर असर देखने को मिला। गिफ्ट निफ्टी हल्की गिरावट के साथ 24,500 के आसपास कारोबार कर रहा था। निक्केई में 75 अंकों की कमजोरी थी। अमेरिकी बाजारों में कल मिला-जुला प्रदर्शन रहा- NASDAQ और S&P 500 रिकॉर्ड स्तरों पर बंद हुए। NASDAQ में 75 अंकों की तेजी आई। डाओ 350 अंकों के उतार-चढ़ाव के बाद 75 अंक गिरा।विदेशी निवेशकों की भूमिका
बाजार में मजबूती के पीछे विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) की ओर से खरीदारी बड़ी वजह रही है। FIIs ने कल कैश और इंडेक्स फ्यूचर्स में 5700 करोड़ रुपये से ज्यादा की खरीदारी की है। घरेलू संस्थागत निवेशकों (DIIs) ने 250 करोड़ रुपये की मामूली बिकवाली की है। ये भी पढ़े:- भारत का इकलौता Tax Free State, यहां करोड़ों की कमाई पर भी नहीं देना पड़ता एक भी रुपया टैक्स
बाजार की मजबूती का कारण
बैंकिंग और फाइनेंशियल शेयरों का प्रदर्शन: बैंक निफ्टी ने बाजार को मजबूती दी। PSU और प्राइवेट बैंकों में निवेशकों की मजबूत दिलचस्पी दिखी। ग्लोबल संकेत: अमेरिकी बाजारों के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने और विदेशी निवेशकों की खरीदारी ने बाजार का सेंटीमेंट सुधारा। निवेशक भरोसा: बाजार ने इस हफ्ते लगातार मजबूती दिखाई है, जिससे निवेशकों का भरोसा बढ़ा है।