ये भी पढ़े:- सिर्फ 100 रुपये में म्यूचुअल फंड SIP, क्या आज के दौर में इतनी कम राशि का निवेश फायदेमंद है?
अंतरास्ट्रीय शेयर बाजारों में सुधार सेंसेक्स में 694 अंकों की तेजी (Share Market)
अंतरास्ट्रीय शेयर बाजारों (Share Market) में सकारात्मक रुख के चलते मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार में मजबूती देखने को मिली हैं। बैंकिंग, स्टील, तेल और गैस सेक्टर के शेयरों में देर से हुई खरीदारी ने बीएसई सेंसेक्स को शुरुआती नुकसान से उबरने में मदद की, और यह 694 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ। इस दौरान भारतीय रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 84.11 रुपये पर स्थिर बना रहा।मंगलवार का बाजार प्रदर्शन
सोमवार की तेज गिरावट से उबरते हुए, बीएसई सेंसेक्स ने मंगलवार को 694.39 अंकों या 0.88 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 79,476.63 पर कारोबार समाप्त किया। दिन के दौरान, सेंसेक्स ने 740.89 अंकों या 0.94 प्रतिशत की उछाल के साथ 79,523.13 के स्तर को भी छुआ। दूसरी ओर, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी इंडेक्स भी सकारात्मक दिशा में रहा, जो 217.95 अंकों या 0.91 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 24,213.30 पर पहुंच गया। ये भी पढ़े:- एलन मस्क को चुनौती देने के लिए मुकेश अंबानी का बड़ा प्लान, रिलायंस जियो का नया आईपीओ होगा लॉन्च