कारोबार

निवेश कर अच्छा रिटर्न पा सकते हैं सीनियर सिटीजन

SCSS के लिए रिटर्न की दर 8.2% है, और यह 5 साल की लॉक-इन अवधि के साथ आता है। आप इस योजना में 8 साल से ज्यादा समय तक निवेश नहीं कर सकते। इसलिए आप म्यूचुअल फंड में भी निवेश करने की सोच सकती हैं।

जयपुरSep 05, 2024 / 11:26 am

Jyoti Kumar

senior citizen pension plan

मैं सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम (SCSS) में 30 लाख रुपए ही निवेश कर सकती हूं। क्योंकि मेरे पति नहीं हैं। अब बचे हुए ३० लाख को कहां निवेश करूं, जहां जोखिम-मुक्त रिटर्न मिल सके। -कविता वर्मा
-आपके पति के निधन पर हम सहानुभूति रखते हैं और इस कठिन परिस्थिति में आपकी मदद कर हमें खुशी होगी। SCSS के लिए रिटर्न की दर 8.2% है, और यह 5 साल की लॉक-इन अवधि के साथ आता है। आप इस योजना में 8 साल से ज्यादा समय तक निवेश नहीं कर सकते। इसलिए आप म्यूचुअल फंड में भी निवेश करने की सोच सकती हैं।

इक्विटी और डेट फंड बेहतर


इक्विटी और डेट के मिश्रण में निवेश करना अच्छा विकल्प है। आप इसे 10.4त्न के संभावित रिटर्न पर निवेश कर सकते हैं। 80C लाभ के लिए ELSS फंड में निवेश कर सकते हैं। वरिष्ठ नागरिकों को म्यूचुअल फंड में निवेश का 60-70% हिस्सा डेट फंड में लगाना चाहिए क्योंकि उनमें जोखिम कम होता है।
बैंक एफडी : वरिष्ठ नागरिक FD में निवेश करने पर विचार कर सकते हैं। इससे जोखिम को नियंत्रण में रखते हुए 0.50 प्रतिशत ज्यादा रिटर्न कमा पाएंगे।

वरिष्ठ नागरिक बचत योजना: वरिष्ठ नागरिक बचत योजना (SCSS) बुजुगों के लिए एक विश्वसनीय विकल्प है। इसमें स्थिर आय का स्रोत बना रहता है।

Hindi News / Business / निवेश कर अच्छा रिटर्न पा सकते हैं सीनियर सिटीजन

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.