मोबाइल पर ट्रेडिंग करते हैं ज्यादार व्यक्तिगत इन्वेस्टर्स
सेबी के चेयरमैन अजय त्यागी ने ऐप पेश करते हुए कहा कि निवेशकों को प्रतिभूति बाजार की जानकारी के साथ सशक्त बनाने की दिशा में यह मोबाइल ऐप सेबी का एक और कदम है। अजय त्यागी ने बताया कि व्यक्तिगत निवेशकों की मार्केट में संख्या लगातार बढ़ रही है। इन व्यक्तिगत निवेशकों का एक बड़ा हिस्सा मोबाइल फोन पर ट्रेडिंग करता है। सेबी का यह सारथी मोबाइल एप इन इन्वेस्टर्स के लिए मार्केट से जुड़ी जानकारियों की पहुंचने में मददगार होगा।
हिंदी और अंग्रेजी में उपलब्ध होगा ऐप
यह ऐप हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में उपलब्ध है। सेबी के ऐप का मकसद निवेशकों को प्रतिभूति बाजार की बुनियादी बातों, केवाईसी प्रक्रिया, कारोबार और निपटान, म्यूचुअल फंड, बाजार के ताजा घटनाक्रम में जानकारी उपलब्ध करवाएगा। इसके अलावा निवेशक शिकायत निपटान व्यवस्था और मार्केट के बारे लोगों में जागरूक भी फैलाएगा।