scriptराकेश झुनझुनवाला पर सेबी ने लगाया 18.5 करोड़ रुपए का जुर्माना | SEBI imposes penalty on Rakesh Jhunjhunwala and family members in shar | Patrika News
कारोबार

राकेश झुनझुनवाला पर सेबी ने लगाया 18.5 करोड़ रुपए का जुर्माना

सेबी के आदेशानुसार राकेश झुनझुनवाला को 18.5 करोड़ रुपए तथा उनकी पत्नी को 3.2 करोड़ रुपए जुर्माने के रूप में देने होंगे।

Jul 15, 2021 / 11:07 am

सुनील शर्मा

rakesh_jhunjhunwala.jpg
नई दिल्ली। शेयर मार्केट के एक्सपर्ट तथा भारत के टॉप इन्वेस्टर्स में एक माने जाने वाले राकेश झुनझुनवाला तथा उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला सहित दस लोगों पर भारतीय प्रतिभूति एवं विनियम बोर्ड (SEBI) ने 37 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया है। यह मामला एजुकेशन कंपनी एपटेक के शेयरों की इनसाइडर ट्रेडिंग से जुड़ा हुआ है। ये सभी लोग एपटेक में प्रमोटर थे।
यह भी पढ़ें

सोने के दाम में उछाल तो चांदी में भारी गिरावट, जानिए 10 ग्राम गोल्ड का भाव

यह है मामला
सेबी को शिकायत मिली थी जिसमें कहा गया था कि प्रमोटर्स को अप्रकाशित कीमत संवेदी सूचनाएं (UPSI) मिल जाती थी, जिसके आधार पर ये शेयरों की खरीद-फरोख्त करते थे। सेबी मई से लेकर अक्टूबर 2016 के बीच होने वाले सभी इनसाइडर ट्रेडिंग डील्स की जांच कर रहा था।
यह भी पढ़ें

कांग्रेस ने की मोदी सरकार को घेरने की तैयारी, मानसून सत्र के लिए रखा फाइव प्वाइंट एजेंडा

सेबी ने इन आरोपों की जांच करने के बाद पाया कि उत्पल सेठ और राकेश झुनझुनवाला को पहले से ही एपटेक में होने वाली कार्रवाई की जानकारी थी। उन्होंने कई अन्य आवेदकों को भी इसकी जानकारी दी और इस जानकारी के आधार पर राकेश झुनझुनवाला, रेखा झुनझुनवाला, राजेशकुमार झुनझुनवाला, सुशीला देवी गुप्ता, सुधा गुप्ता और उष्मा सेठ सुले ने एपटेक के शेयरों को खरीद लिया।
यह भी पढ़ें

आज फिर पेट्रोल-डीजल के दामों में लगी आग, जानिए आपके शहर में कितनी है कीमत

इस पूरे मामले में सैटलमेंट करने के लिए राकेश झुनझुनवाला ने सेबी से अपील करते हुए कहा था कि वे एपटेक के शेयरों की इनसाइडर ट्रेडिंग मामले में सेटलमेंट करना चाहते हैं। इस पर सेबी ने उन पर 37 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाने का आदेश दिया। सेबी के आदेशानुसार राकेश झुनझुनवाला को 18.5 करोड़ रुपए तथा उनकी पत्नी को 3.2 करोड़ रुपए जुर्माने के रूप में देने होंगे, शेष राशि अन्य लोगों से वसूले जाने के आदेश दिए गए हैं।

Hindi News / Business / राकेश झुनझुनवाला पर सेबी ने लगाया 18.5 करोड़ रुपए का जुर्माना

ट्रेंडिंग वीडियो