कारोबार

दिवाली से पहले SBI ने दिया बड़ा तोहफा! ग्राहकों की बल्ले बल्ले, अब FD पर मिलेगा इतना ब्याज

देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने अपने ग्राहकों को बड़ा तोहफा दिया है। एसबीआई बैंक ने फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दरें (FD Rates) बढ़ा दी हैं। अब 2 करोड़ तक के टर्म डिपॉजिट पर मिनिमम इंट्रेस्ट रेट 3 फीसदी और मैक्सिमम इंट्रेस्ट रेट 5.85 फीसदी हो गया है।

Oct 22, 2022 / 02:21 pm

Shaitan Prajapat

sbi

देश के सबसे बड़ी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के ग्राहकों के लिए खुशखबरी है। दीपों के त्योहार दिवाली से ठीक एसबीआई ने पहले ग्राहकों को शानदार तोहफा दिया है। बैंक ने फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दरें बढ़ा दी हैं। अब SBI में डिपॉजिट के रूप में पैसे रखने पर अधिक ब्याज मिलेगा। इस फैसले से एसबीआई बैंक के 44 करोड़ ग्राहकों को फायदा मिलेगा। एफडी पर बढ़ी हुई ब्याज दरें 22 अक्टूबर 2022 से प्रभावी होंगी। बैंक ने सेविंग्स और फिक्स्ड डिपॉजिट पर इंट्रेस्ट रेट में 20 बेसिस प्वाइंट्स तक की बढ़ोतरी की है।


एसबीआई बैंक ने फिक्स्ड डिपॉजिट पर मिलने वाली ब्याज दरों में मैक्सिमम 80 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी की है। अब 2 करोड़ तक के टर्म डिपॉजिट पर मिनिमम इंट्रेस्ट रेट 3 फीसदी और मैक्सिमम इंट्रेस्ट रेट 5.85 फीसदी हो गया है। वहीं सीनियर सिटीजन के लिए एफडी पर मिनिमम इंट्रेस्ट रेट 3.50 फीसदी और मैक्सिमम इंट्रेस्ट रेट 6.65 फीसदी मिलेगा।


एसबीआई के इस फैसले से सबसे ज्यादा फायदा वरिष्ठ नागरिकों को होगा। एबीआई पेंशनर्स को पांच से दस वर्ष की अवधि के लिए एफडी पर 7.65 प्रतिशत ब्याज मिलेगा। एसबीआई ने सावधि जमा रेट्स में 80 बेसिस अंकों का इजाफा कर अपने ग्राहकों को बड़ा तोहफा दिया है।

यह भी पढ़ें

दिवाली से पहले दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान सहित कई राज्यों ने सरकारी कर्मचारियों का बढ़ाया DA


7 से 45 दिन के एफडी पर इंट्रेस्ट रेट 2.90 फीसदी से बढ़कर 3 फीसदी
46 से 179 दिन के एफडी पर इंट्रेस्ट रेट 4 फीसदी
180-210 दिनों के लिए 4.65 फीसदी
211 दिन से लेकर 1 साल से कम के लिए 4.70 फीसदी
1 साल से लेकर 2 साल से कम के लिए 5.60 फीसदी
2 साल से 3 साल से कम के लिए 5.65 फीसदी
3 साल से 5 साल से कम के लिए 5.80 फीसदी
5 साल से 10 साल तक के लिए इंट्रेस्ट रेट 5.85 फीसदी

यह भी पढ़ें

Yes Bank को दूसरी तिमाही में 74 प्रतिशत का हुआ भारी लाभ, छुआ 225 करोड़ रूपये का टार्गेट



संबंधित विषय:

Hindi News / Business / दिवाली से पहले SBI ने दिया बड़ा तोहफा! ग्राहकों की बल्ले बल्ले, अब FD पर मिलेगा इतना ब्याज

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.