कारोबार

रुपए में ऐतिहासिक गिरावट, पहली बार डॉलर के मुकाबले 83 के नीचे फिसली इंडियन करेंसी

Rupee At Record Low: रुपए में गिरावट का दौर लगातार जारी है। आज भारतीय रुपए एक डॉलर के मुकाबले पहली बार 83 के नीचे फिसल गया। आज करेंसी बाजार बंद होने तक डॉलर के मुकाबले रुपया 66 पैसे और कमजोर हुआ।
 

Oct 19, 2022 / 06:06 pm

Prabhanshu Ranjan

Rupee hits a fresh record low, at 83 against US dollar

Rupee at Record Low: डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपए में गिरावट का दौर लगातार जारी है। आज डॉलर के मुकाबले रुपए में एतिहासिक गिरावट दर्ज की गई। पहली बार रुपया डॉलर के मुकाबले 83 के नीचे फिसल गया। जानकारों के अनुसार रुपए में आई गिरावट के पीछे अमरीका के बॉन्ड रेट में बढ़ोतरी को जिम्मेदार बताया जा रहा है। बुधवार को करेंसी बाजार के बंद होने पर रुपया 66 पैसे यानि 0.8 फीसदी की गिरावट के साथ 83.02 रुपये पर बंद हुआ। यह डॉलर के मुकाबले रुपए का सबसे निम्म स्तर है।

डॉलर के मुकाबले रुपए में कमजोरी जारी रही तो इंपोर्ट महंगा हो सकता है। जिसके चलते चालू खाते का घाटा बढ़ने की आशंका है। मौजूदा वित्त वर्ष 2022-23 की पहली तिमाही अप्रैल से जून में चालू खाते का घाटा बढ़कर 23.9 अरब डॉलर पर जा पहुंचा है जो कि जीडीपी का 2.8 फीसदी है। बोलचाल की सामान्य भाषा में समझे तो डॉलर के मुकाबले रुपए के कमजोर होने से विदेशों से आयात होने वाले जैसे कच्चे तेल और अन्य जरूरी उत्पादों की कीमत में वृद्धि हो जाती है, जिस कारण कंपनियों को मजबूरी में कीमत बढ़ानी पड़ती है। ऐसे में महंगाई और बढ़ती है।

https://twitter.com/ANI/status/1582691091941249025?ref_src=twsrc%5Etfw


इधर डॉलर के मुकाबले रुपए के कमजोर होने के पीछे डॉलर को मजबूत होना बताया जा रहा है। अभी हाल में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का एक बयान सामने आया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि रुपया नहीं कमजोर हो रहा, डॉलर मजबूत हो रहा है। वित्त मंत्री के इस बयान पर खूब किरकिरी हुई थी। हालांकि जानकारों की राय भी यही है।


भारत सरकार के 10 साल के बॉन्ड पर यील्ड बढ़कर 7.4510 फीसदी हो गया है। जानकारों के मुताबिक 82.40 रुपये पर आरबीआई ने दखल देकर रुपये को गिरने से संभालने की कोशिश की थी। लेकिन माना जा रहा है कि आरबीआई ने दखल नहीं दिया तो रुपये में गिरावट का सिलसिला जारी रह सकता है। जानकारों की राय में मार्च 2023 तक रुपया 85 के लेवल तक आ सकता है। इससे आने वाले दिनों में महंगाई के और बढ़ने की आशंका को खारिज नहीं किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें – अमरीका में बोलीं वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण- रुपया कमजोर नहीं, डॉलर हो रहा मजबूत

Hindi News / Business / रुपए में ऐतिहासिक गिरावट, पहली बार डॉलर के मुकाबले 83 के नीचे फिसली इंडियन करेंसी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.