कारोबार

Ruchi Soya: शेयर बाजार में Ruchi Soya की फर्राटा दौड़, जानिए कंपनी के बारे में खास बातें

Baba Ramdev की Patanjali Group की कंपनी Ruchi Soya के शेयर ने पिछले कुछ दिनों में ऊंची छलांग लगाई
केवल 5 महीनों की ही बात करें तो इस कंपनी ( Ruchi Soya ) के शेयर ने 95 गुना यानी 9400 प्रतिशत रिटर्न दिया है

Aug 21, 2020 / 07:28 pm

Mohit sharma

Ruchi Soya: शेयर बाजार में Ruchi Soya की फर्राटा दौड़, जानिए कंपनी के बारे में खास बातें

नई दिल्ली। योग गुरु बाबा रामदेव ( Yoga guru baba ramdev ) की पंतजलि समूह ( Patanjali Group ) की कंपनी रुचि सोया ( Ruchi Soya ) के शेयर ने पिछले कुछ दिनों में ऊंची छलांग लगाई है। केवल 5 महीनों की ही बात करें तो इस कंपनी के शेयर ने 95 गुना यानी 9400 प्रतिशत रिटर्न दिया है। रुचि सोया ( Ruchi Soya ) के शेयरों की बात करें तो इनमें 26 जून के पहले लगातार रैली दिखी थी। आपको बता दें कि रुचि सोया की 27 जनवरी 2020 को दोबारा लिस्टिंग हुई थी। उस समय शेयर की कीमत 16 रुपए थी। जबकि देखते ही देखते 26 जून को रूची सोया का शेयर 1520 रुपए तक जा पहुंचा। बाजारी नफा-नुकसान की भाषा में बात करें तो इस समयावधि में निवेशकों का धन 95 गुना या 9400 प्रतिशत बढ़ी थी।

Ayodhya में Ramlila का मंचन होगा भव्य, भाजपा सांसद और ये फिल्मी सितारे लेंगे भाग

रूचि सोया से जुड़ी कुछ बड़ी बातें—

Facebook Case में निशाने पर Shashi Tharoor, Rajyavardhan Rathore भी Lok Sabha speaker को लिखा पत्र

एफएमसीजी कंपनी रुचि सोया इंडस्ट्रीज शेयर जनवरी में रीलिस्टिंग के बाद काफी तेजी से बढ़ी है। रुचि सोया कंपनी के दिवाला प्रक्रिया के बाद पतंजलि आयुर्वेद ने इसका अधिग्रहण किया था। कंपनी के शेयर पिछले पांच महीने में 8,800 फीसदी बढ़ा है।

Hindi News / Business / Ruchi Soya: शेयर बाजार में Ruchi Soya की फर्राटा दौड़, जानिए कंपनी के बारे में खास बातें

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.