Food Inflation में भी आई कमी
मई महीने में पिछले साल की बात करें तो खुदरा महंगाई दर 6.3 फीसदी थी। वहीं, खाने पीछे की चीजों की महंगाई दर (Food Inflation) की बात करें तो वो 7.97 फीसदी रही जोकि पिछले महीने 8.31 फीसदी थी।
पेट्रोल-डीजल की कीमतों के कारण आई कमी?
इसके पीछे की वजह पेट्रोल-डीजल के दामों में आई कटौती को माना जा रहा है। हाल ही में केंद्र सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर 8 और 6 रुपये प्रति लीटर एक्साइज ड्यूटी में कटौती की थी। इसके बाद कई राज्य सरकारों ने भी VAT कम किया था। केंद्र और राज्य सरकारों के इस कदम से ट्रांसपोर्टेशन की लागत कम हुई और इसका सीधा असर खुदरा महंगाई में गिरावट के रूप में देखने को मिला है।
हालांकि, वहीं, सरकार ने आरबीआई को खुदरा महंगाई को 4 से 2 फीसदी पर रखने के लिए कहा है। ऐसे में मई में जो दर दर्ज की गई है वो आरबीआई के मार्जिन से काफी अधिक है।
मई के महीने में खाद्य कीमतों में कमी के कारण भारत की खुदरा मुद्रास्फीति मई में वार्षिक आधार पर 7.04% पर आ गई, जो अप्रैल में 7.79% थी। इस महीने समग्र खाद्य मुद्रास्फीति पिछले महीने 8.31% और पिछले वित्त वर्ष (FY22) की इसी अवधि में 5.01% की तुलना में 7.97% बढ़ी। क्रमिक रूप से, हेडलाइन मुद्रास्फीति मई में घटकर 0.94 प्रतिशत हो गई, जो अप्रैल में 1.43 प्रतिशत थी।
CPI-आधारित महंगाई दर ने लगातार पांचवें महीने RBI के निर्धारित मार्जिन को पर किया है। अप्रैल में ये 7.79 फीसदी, मार्च में 6.95 फीसदी, फरवरी में 6.07 फीसदी और जनवरी में ये दर 6.01 फीसदी रही थी।
मई महीने में पिछले साल की बात करें तो खुदरा महंगाई दर 6.3 फीसदी थी। वहीं, खाने पीछे की चीजों की महंगाई दर (Food Inflation) की बात करें तो वो 7.97 फीसदी रही जोकि पिछले महीने 8.31 फीसदी थी।
पेट्रोल-डीजल की कीमतों के कारण आई कमी?
इसके पीछे की वजह पेट्रोल-डीजल के दामों में आई कटौती को माना जा रहा है। हाल ही में केंद्र सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर 8 और 6 रुपये प्रति लीटर एक्साइज ड्यूटी में कटौती की थी। इसके बाद कई राज्य सरकारों ने भी VAT कम किया था। केंद्र और राज्य सरकारों के इस कदम से ट्रांसपोर्टेशन की लागत कम हुई और इसका सीधा असर खुदरा महंगाई में गिरावट के रूप में देखने को मिला है।
यह भी पढ़ें
पहली बार एक डॉलर के मुकाबले 78 पर पहुंचा रुपया, शेयर मार्केट में भी बड़ी गिरावट
RBI के निर्धारित दर से ऊपर रही दरेंहालांकि, वहीं, सरकार ने आरबीआई को खुदरा महंगाई को 4 से 2 फीसदी पर रखने के लिए कहा है। ऐसे में मई में जो दर दर्ज की गई है वो आरबीआई के मार्जिन से काफी अधिक है।
मई के महीने में खाद्य कीमतों में कमी के कारण भारत की खुदरा मुद्रास्फीति मई में वार्षिक आधार पर 7.04% पर आ गई, जो अप्रैल में 7.79% थी। इस महीने समग्र खाद्य मुद्रास्फीति पिछले महीने 8.31% और पिछले वित्त वर्ष (FY22) की इसी अवधि में 5.01% की तुलना में 7.97% बढ़ी। क्रमिक रूप से, हेडलाइन मुद्रास्फीति मई में घटकर 0.94 प्रतिशत हो गई, जो अप्रैल में 1.43 प्रतिशत थी।
CPI-आधारित महंगाई दर ने लगातार पांचवें महीने RBI के निर्धारित मार्जिन को पर किया है। अप्रैल में ये 7.79 फीसदी, मार्च में 6.95 फीसदी, फरवरी में 6.07 फीसदी और जनवरी में ये दर 6.01 फीसदी रही थी।