मकान मालिक का फायदा
इसमें लिखी शर्त के अनुसार किराएदार से तय समय पर किराया ले सकते हैं। शर्त की पालना नहीं करने पर मकान खाली करवा सकते हैं। विवाद की स्थिति में यह सबसे महत्त्वपूर्ण साक्ष्य है, जिसे कोर्ट में पेश किया जा सकता है।
किराएदार के फायदे
इसमें लिखी शर्त के अनुसार ही मकान मालिक किराया बढ़ा सकता है। मकान मालिक शर्त के अनुसार किसी तरह की सुविधाओं में कटौती नहीं कर सकता है। किसी तरह के विवाद होने की स्थिति में शर्त की पालना के लिए दोनो पक्ष कोर्ट भी जा सकते हैं।
-संदीप लुहाडिय़ा, एडवोकेट