scriptचॉकलेट भी बेचेगी मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस, 74 करोड़ में खरीदी यह कंपनी | Reliance Acquire Majority Stake In Lotus Chocolate | Patrika News
कारोबार

चॉकलेट भी बेचेगी मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस, 74 करोड़ में खरीदी यह कंपनी

रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड (RCPL) ने लोटस चॉकलेट के प्रवर्तकों के साथ एक समझौता किया है। लोटस चॉकलेट चॉकलेट, कोको उत्पाद और कोको डेरिवेटिव बनाती है। रिलायंस के साथ इस साझेदारी में प्रवेश पर कंपनी के संस्थापक-प्रवर्तक अभिजीत पई ने कहा कि हमें इससे खुशी हो रही है, यह साझेदारी लोटस को गति देगी।

Dec 30, 2022 / 11:15 am

Archana Keshri

Reliance Acquire Majority Stake In Lotus Chocolate

Reliance Acquire Majority Stake In Lotus Chocolate

देश के दूसरे सबसे बड़े रईस मुकेश अंबानी की झोली में एक और कंपनी आ गिरी है। रिलायंस रिटेल ने गुरुवार 29 दिसंबर को बताया कि वह लोटस चॉकलेट कंपनी लिमिटेड की 51 फीसदी बहुमत हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेगी। वहीं अब रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की फास्ट मूविंग कंज्यूमर गुड्स शाखा रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड (RCPL) ने इसपर नियंत्रण कर लिया है। यह डील 113 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर हुई है, जिसकी कुल रकम 74 करोड़ रुपये है। लोटस चॉकलेट कंपनी चॉकलेट, कोको उत्पाद और कोको डेरिवेटिव बनाती है।
ईशा अंबानी ने कहा सस्ती कीमतों पर ग्राहकों को मुहैया कराएंगे बेहतर प्रोडक्ट
इस डील पर बोलते हुए, रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड की कार्यकारी निदेशक, ईशा अंबानी ने कहा, “रिलायंस लोटस के साथ साझेदारी करने के लिए उत्साहित है, जिन्होंने तेज व्यापार कौशल और दृढ़ता के माध्यम से एक मजबूत कोको और चॉकलेट डेरिवेटिव व्यवसाय बनाया है।”

उन्होंने आगे कहा, “लोटस में निवेश स्वदेशी रूप से विकसित दैनिक उपयोग के उच्च गुणवत्ता वाले प्रोडक्ट को और बढ़ावा देने की हमारी प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है, ताकि सस्ती कीमतों पर ग्राहकों को बेहतर उत्पाद मुहैया कराया जा सके।”
अभिजीत पई ने रिलायंस के साथ साझेदारी को लेकर जताई खुशी
वहीं, लोटस के संस्थापक-प्रवर्तक अभिजीत पई ने कहा, “रिलायंस के साथ इस साझेदारी में प्रवेश करके हमें खुशी हो रही है। हमारे पास सर्वश्रेष्ठ-इन-क्लास विनिर्माण क्षमताओं और प्रतिभा द्वारा समर्थित ‘विश्व स्तरीय कन्फेक्शनरी उत्पादों का व्यवसाय ग्राहक खंडों में’ बनाने का एक दृष्टिकोण है। इस निवेश के माध्यम से रिलायंस के साथ हमारी रणनीतिक साझेदारी इस दृष्टि को और सक्षम करेगी और लोटस को गति देगी।” बता दें, रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड लोटस के 65,48,935 इक्विटी शेयरों का अधिग्रहण कर रहा है। यह कंपनी के मौजूदा प्रमोटर समूह की 51% हिस्सेदारी है।

यह भी पढ़ें

मुकेश अंबानी ने किया मेट्रो कैश एंड कैरी इंडिया का अधिग्रहण

Hindi News / Business / चॉकलेट भी बेचेगी मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस, 74 करोड़ में खरीदी यह कंपनी

ट्रेंडिंग वीडियो