शेयर मार्केट एक्सपर्ट्स के अनुसार RBL Bank में यह तेजी अमरीकी रिटायरमेंट फंड के द्वारा बैंकिंग स्टॉक में हिस्सेदारी खरीदने की खबर के बाद यह तेजी देखने को मिल रही है। यह शॉर्ट टर्म सेंटिमेंट के कारण बढ़ रहा है। मार्केट एक्सपर्ट्स ने तेजी के दौरान प्राफिट बुकिंग की सलाह दी है।
एसएमसी ग्लोबल सिक्योरिटीज के उपाध्यक्ष सौरभ जैन ने RBL Bank के स्टॉक में आई इस तेजी के बारे में बोलते हुए कहा कि अमरीकी रिटायरमेंट फंड के द्वारा बैंकिंग स्टॉक में हिस्सेदारी खरीदने की खबर के कारण यह बैंकिंग स्टॉक बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि मैं लोगों को इंतजार करने की सलाह दूंगा क्योंकि शॉर्ट-टर्म ट्रिगर पर स्टॉक पहले ही बढ़ चुका है और अब इसमें प्रॉफिट-बुकिंग का इंतजार है।
च्वाइस ब्रोकिंग के कार्यकारी निदेशक सुमीत बगड़िया ने RBL Bank के स्टॉक को 130 रुपए के स्तर पर खरीदने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि जो निवेशक इस स्टॉक को पहले से खरीदकर रखे हैं वह 110 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसमें बने रहे। सुमीत बगड़िया ने कहा कि 130 रुपए के स्तर के ऊपर RBL Bank के स्टॉक नया ब्रेकआउट आ सकता है।
मंगलवार यानी 23 अगस्त को RBL बैंक के बौर्ड ने डेट सिक्योरिटीज के प्राइवेट प्लेसमेंट के जरिए 3 हजार करोड़ रुपए जुटाने की मंजूरी दी है। शेयर मार्केट एक्सपर्ट्स RBL Bank के स्टॉक में तेजी के पीछे इसको भी एक वजह मानते हैं।