READ MORE:- डिजिटल करेंसी लाने कि तैयारी में आरबीआई इसके अलावा ये इलेक्ट्रिसिटी, गैस, टेलीफोन, पानी, बिजली, म्युचुअल फंड, इंश्योरेंस प्रीमियम जैसे लेनदेन के लिए काम भी करती है। फिलहाल ग्राहकों को इससे जुड़ी कुछ समस्याएं थीं, जिसे आरबीआई ने 1 अगस्त से सुलझाने का फैसला किया है। पेंशन और तनख्वाह जैसे लेनदेन के लिए केवल कार्य दिवसों में ही काम होता था, जिससे ग्राहकों को छुट्टियां होने पर इंतजार करना पड़ता था। कई बार तो त्योहारों और रविवार की छुट्टियां एक साथ इतनी आ जाती थीं की ग्राहकों को काफी लंबा इंतजार करना पड़ता था।
READ MORE:- फिक्स्ड डिपॉज़िट को लेकर आरबीआई का नया नियम, उठाना पड़ेगा भारी नुकसान 27×7 होगा लेनदेन ग्राहकों को बिना की दिक्कत के 24 घंटे सातों दिन लेनदेन सम्बन्धित सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए रियल टाइम ग्रॉस सेटेलमेंट (Real Time Gross Settlement) काम करेगा। 1 अगस्त से लागू होने वाली ये सुविधा NACH के उस नियम को बदल देगी जिसमे वो केवल कार्य दिवसों के भीतर ही काम करता है।
READ MORE:- Paytm आईपीओ में निवेश करने का सुनहरा मौका, देश का सबसे बड़ा आईपीओ ला रहा है paytm आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास ने Bi-Monthly Monetry Policy को अनाउंस करते हुए कहा NACH सप्ताह के सातों दिन 24 घंटे ग्राहकों को सेवा देगा।
गौरतलब है कि NACH ने कोरोनाकाल में DBT (Direct Benifit Transfer) के तहत सरकार के अनुदान या कल्याणकारी योजनाओं के तहत लोगों को सीधे पारदर्शिता के साथ खाते में रकम पहुंचाने में काफी मदद की है।