राशन को लेकर सरकार का बड़ा एक्शन
राशन में होने वाले फर्जीवाड़ा को रोकने के लिए सरकार बीते कुछ दिनों से जांच कर रही है। इसी कड़ी में बिहार सरकार ने राशन कार्ड को लेकर बड़ा एक्शन लिया है। प्रदेश के गया जिले के शेरघाटी में 12 हजार से ज्यादा संदिग्ध राशनकार्डों की पहचान की गई है। उनको तुरंत रद्द करने की कार्रवाई शुरु हो चुकी है। राशन कार्ड को कैंसिल करने से पहले कार्डधारियों से नोटिस भेजकर जवाब मांगा गया है।
Bank Holidays: जुलाई में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक, यहां देखें छुट्टियों की लिस्ट
इन लोगों का राशन कार्ड होने जा रहा है निरस्त
एक रिपोर्ट के अनुसार, जांच से पता चला है कि कई राशन कार्ड छह महीने या इससे ज्यादा समय से राशन नहीं ले रहे है। 3 कमरों से ज्यादा के पक्के मकान, खेत-जमीन और ट्रेक्टर-ट्रक, कार-बाइक के मालिकों या फिर सरकारी नौकरी करने वालों की पहचान कर उनके राशन कार्ड रद्द किए जा रहे हैं।
12,608 राशन कार्डधारियों को नोटिस
शेरघाटी अनुमंडल के विभिन्न प्रखंडों में 12 हजार 608 राशन कार्डधारियों को नोटिस जारी किए है। इसके बारे में जानकारी देते हुए शेरघाटी के एसडीओ अनिल कुमार रमण ने कहा कि शेरघाटी अनुमंडल में 2 लाख 27 हजार राशन कार्डधारी परिवार हैं। उन्होंने बताया कि कार्डधारी परिवारों को दिए गए नोटिस के जवाब के आधार पर अपात्र पाए गए 1,374 परिवारों के राशन कार्ड रद्द भी किए जा चुके हैं। शेरघाटी के प्रखंड के सर्वाधिक 626 परिवारों के राशन कार्ड रद्द किए गए हैं। वहीं शेरघाटी शहर में 145, डुमरिया में 356, गुरुआ में 116 और आमस में 131 राशन कैंसिल कर दिए है।