टाइटन के 23.95 रुपए प्रति शेयर बढ़े
टाइटन के शेयर की कीमत सोमवार को एनएसई पर 2398 रुपए पर बंद हुई थी, जबकि यह आज सुबह 9:15 बजे 23.95 रुपए प्रति शेयर के अपसाइड गैप के साथ खुली और 9:25 बजे सुबह 9:25 बजे 2435 रुपए प्रति शेयर के स्तर तक चढ़ गई। 37 रुपए प्रति शेयर आज शेयर बाजार खुलने के 10 मिनट के भीतर अपने पिछले बंद से बढ़ गया।
इसी तरह राकेश झुनझुनवाला होल्डिंग कंपनी के शेयर टाटा मोटर्स के शेयर आज शुरुआती दौर में बढ़त के साथ खुले। टाटा मोटर्स के शेयर की कीमत आज 4.70 रुपए प्रति शेयर के अपसाइड गैप के साथ 476.15 रुपए पर खुले और आज सुबह 9:25 बजे तक 476.25 रुपए तक चढ़ गए, लगभग 4.80 रुपए प्रति शेयर बढ़े।
यह भी पढ़ें – Stock Market Crash: शेयर बाजार में निवेशकों के 8.64 लाख करोड़ रुपये डूबे, बीते 10 महीने की सबसे बड़ी गिरावट
टाटा के इन शेयरों में राकेश झुनझुनवाला की हिस्सेदारी
टाइटन कंपनी के अक्टूबर से दिसंबर 2021 तिमाही के शेयरधारिता पैटर्न के मुताबिक राकेश झुनझुनवाला और उनकी रेखा झुनझुनवाला का कंपनी में निवेश है। राकेश झुनझुनवाला के पास 3,57,10,395 शेयर या 4.02 प्रतिशत हिस्सेदारी है जबकि रेखा झुनझुनवाला के पास कंपनी में 95,40,575 शेयर या 1.07 प्रतिशत हिस्सेदारी है। इस प्रकार राकेश झुनझुनवाला और रेखा झुनझुनवाला के पास कंपनी में 4,52,50,970 शेयर या 5.09 फीसदी हिस्सेदारी है। इसी तरह, Q3FY22 के लिए टाटा मोटर्स के शेयरहोल्डिंग पैटर्न से पता चलता है कि राकेश झुनझुनवाला के पास कंपनी में 3,92,50,000 टाटा मोटर्स के शेयर या 1.18 प्रतिशत हिस्सेदारी है।
यह भी पढ़ें – Zomato, Paytm, Nykaa समेत इन नए शेयरों का हाल बेहाल, जानिए रिकॉर्ड गिरावट की वजह
राकेश झुनझुनवाला की कुल संपत्ति में वृद्धि
जैसा कि टाइटन कंपनी के शेयर की कीमत आज बाजार खुलने के 10 मिनट के भीतर 37 रुपए प्रति शेयर बढ़ी, इस वृद्धि के बाद राकेश झुनझुनवाला की कुल संपत्ति में वृद्धि लगभग 167 रुपए करोड़ (37 x 4,52,50,970) है।