script10 मिनट में कमाए ₹186 करोड़! बिग बुल राकेश झुनझुनवाला को इन दो Tata Stocks से हुआ इतना मुनाफा | Rakesh Jhunjhunwala earns rs 186 crore in10 minutes 2 Tata Stocks | Patrika News
कारोबार

10 मिनट में कमाए ₹186 करोड़! बिग बुल राकेश झुनझुनवाला को इन दो Tata Stocks से हुआ इतना मुनाफा

दिग्गज इन्वेस्टर राकेश झुनझुनवाला ने टाटा समूह के 2 शेयरों से सिर्फ 10 मिनट में 186 करोड़ रुपये कमा लिए। दरअसल, इससे टाटा समूह की दो कंपनियों टाइटन और टाटा मोटर्स के शेयर चढ़ गए। टाइटन कंपनी के अक्टूबर से दिसंबर 2021 तिमाही के शेयरधारिता पैटर्न के मुताबिक राकेश झुनझुनवाला और उनकी रेखा झुनझुनवाला का कंपनी में निवेश है।

Feb 15, 2022 / 12:14 pm

Shaitan Prajapat

Rakesh Jhunjhunwala

Rakesh Jhunjhunwala

लगातार दो सत्रों तक भारी गिरावट के बाद सेंसेक्स और निफ्टी आखिरकार आज ग्रीन जोन में खुलने में कामयाब रहे। भारतीय शेयर बाजार की इस सकारात्मक शुरुआत में दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला की कुल संपत्ति बाजार के खुलने के 10 मिनट के भीतर उनके दो पोर्टफोलियो शेयरों में वृद्धि के बाद 186 करोड़ रुपए बढ़ गई। ये दो राकेश झुनझुनवाला पोर्टफोलियो स्टॉक हैं टाइटन कंपनी और टाटा मोटर्स।

टाइटन के 23.95 रुपए प्रति शेयर बढ़े
टाइटन के शेयर की कीमत सोमवार को एनएसई पर 2398 रुपए पर बंद हुई थी, जबकि यह आज सुबह 9:15 बजे 23.95 रुपए प्रति शेयर के अपसाइड गैप के साथ खुली और 9:25 बजे सुबह 9:25 बजे 2435 रुपए प्रति शेयर के स्तर तक चढ़ गई। 37 रुपए प्रति शेयर आज शेयर बाजार खुलने के 10 मिनट के भीतर अपने पिछले बंद से बढ़ गया।

टाटा माटर्स के शेयर में भी उछाल
इसी तरह राकेश झुनझुनवाला होल्डिंग कंपनी के शेयर टाटा मोटर्स के शेयर आज शुरुआती दौर में बढ़त के साथ खुले। टाटा मोटर्स के शेयर की कीमत आज 4.70 रुपए प्रति शेयर के अपसाइड गैप के साथ 476.15 रुपए पर खुले और आज सुबह 9:25 बजे तक 476.25 रुपए तक चढ़ गए, लगभग 4.80 रुपए प्रति शेयर बढ़े।

यह भी पढ़ें – Stock Market Crash: शेयर बाजार में निवेशकों के 8.64 लाख करोड़ रुपये डूबे, बीते 10 महीने की सबसे बड़ी गिरावट


टाटा के इन शेयरों में राकेश झुनझुनवाला की हिस्सेदारी
टाइटन कंपनी के अक्टूबर से दिसंबर 2021 तिमाही के शेयरधारिता पैटर्न के मुताबिक राकेश झुनझुनवाला और उनकी रेखा झुनझुनवाला का कंपनी में निवेश है। राकेश झुनझुनवाला के पास 3,57,10,395 शेयर या 4.02 प्रतिशत हिस्सेदारी है जबकि रेखा झुनझुनवाला के पास कंपनी में 95,40,575 शेयर या 1.07 प्रतिशत हिस्सेदारी है। इस प्रकार राकेश झुनझुनवाला और रेखा झुनझुनवाला के पास कंपनी में 4,52,50,970 शेयर या 5.09 फीसदी हिस्सेदारी है। इसी तरह, Q3FY22 के लिए टाटा मोटर्स के शेयरहोल्डिंग पैटर्न से पता चलता है कि राकेश झुनझुनवाला के पास कंपनी में 3,92,50,000 टाटा मोटर्स के शेयर या 1.18 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

यह भी पढ़ें – Zomato, Paytm, Nykaa समेत इन नए शेयरों का हाल बेहाल, जानिए रिकॉर्ड गिरावट की वजह



राकेश झुनझुनवाला की कुल संपत्ति में वृद्धि
जैसा कि टाइटन कंपनी के शेयर की कीमत आज बाजार खुलने के 10 मिनट के भीतर 37 रुपए प्रति शेयर बढ़ी, इस वृद्धि के बाद राकेश झुनझुनवाला की कुल संपत्ति में वृद्धि लगभग 167 रुपए करोड़ (37 x 4,52,50,970) है।

Hindi News / Business / 10 मिनट में कमाए ₹186 करोड़! बिग बुल राकेश झुनझुनवाला को इन दो Tata Stocks से हुआ इतना मुनाफा

ट्रेंडिंग वीडियो