कारोबार

धमाकेदार रिटर्न के साथ इस IPO ने मचाई धूम, निवेशकों को हर शेयर पर मिला शानदार मुनाफा

Quadrant Future Tek IPO ने अपने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) के जरिए निवेशकों को जबरदस्त लाभ दिया है। कंपनी का IPO मंगलवार को स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट हुआ और यह बीएसई (BSE) पर 29% प्रीमियम के साथ ₹374 पर खुला। आइए जानते है पूरी खबर।

मुंबईJan 14, 2025 / 11:22 am

Ratan Gaurav

Quadrant Future Tek IPO

IPO: Quadrant Future Tek ने अपने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) के जरिए निवेशकों को जबरदस्त लाभ दिया है। कंपनी का IPO मंगलवार को स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट हुआ और यह बीएसई (BSE) पर 29% प्रीमियम के साथ ₹374 पर खुला, जबकि इसका इश्यू प्राइस ₹290 प्रति शेयर था। इसी तरह, एनएसई (NSE) पर यह 27.6% प्रीमियम के साथ ₹370 पर लिस्ट हुआ। इस शानदार लिस्टिंग ने निवेशकों के चेहरे पर मुस्कान ला दी है।
ये भी पढ़े:- औंधे मुंह गिरा रुपया! एक डॉलर के मुकाबले रुपया 86.60 के ऐतिहासिक निचले स्तर पर, जानें क्या कहते हैं एक्सपर्ट

IPO को मिला रिकॉर्ड सब्सक्रिप्शन (Quadrant Future Tek IPO)

Quadrant Future Tek के IPO को निवेशकों का जबरदस्त समर्थन मिला। अंतिम दिन तक इसे 185.82 गुना सब्सक्रिप्शन प्राप्त हुआ।
  • गैर-संस्थागत निवेशकों (NII) के लिए आरक्षित हिस्सा 254.16 गुना भरा गया।
  • खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (RIIs) ने इसे 243.12 गुना सब्सक्राइब किया।
  • प्रमाणित संस्थागत खरीदारों (QIBs) के लिए यह हिस्सा 132.54 गुना भरा गया।
यह आंकड़े दर्शाते हैं कि IPO को लेकर बाजार में भारी उत्साह था। खास बात यह है कि शेयर बिक्री शुरू होने के कुछ ही मिनटों में यह पूरी तरह सब्सक्राइब हो गया था।

प्राइस बैंड और एंकर निवेशक

Quadrant Future Tek ने अपने IPO का प्राइस बैंड ₹275-₹290 प्रति शेयर रखा था। कंपनी ने एंकर निवेशकों से पहले ही ₹130 करोड़ जुटा लिए थे। इस आईपीओ के तहत केवल फ्रेश इश्यू जारी किया गया, जिसमें बिक्री की कोई पेशकश (Offer for Sale) शामिल नहीं थी।

Capital Infra Trust Invit IPO | IPO Review | IPO Latest News

IPO से जुटाई गई राशि का इस्तेमाल

Quadrant Future Tek इस आईपीओ से प्राप्त राशि का उपयोग निम्नलिखित उद्देश्यों के लिए करेगी
दीर्घकालिक कार्यशील पूंजी आवश्यकताओं को पूरा करना। इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग सिस्टम के विकास पर पूंजीगत व्यय।कर्ज चुकाने के लिए। सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए शेष राशि का उपयोग।

    कंपनी का व्यवसाय मॉडल

    Quadrant Future Tek एक शोध-आधारित कंपनी है, जो भारतीय रेलवे के “कवच परियोजना” के तहत अत्याधुनिक ट्रेन नियंत्रण और सिग्नलिंग सिस्टम विकसित करती है। यह प्रणाली रेल यात्रियों को उच्चतम स्तर की सुरक्षा और विश्वसनीयता प्रदान करती है। इसके अलावा, कंपनी के पास विशेष केबल निर्माण सुविधा है, जिसमें इलेक्ट्रॉन बीम इर्रेडिएशन सेंटर भी शामिल है।
    कंपनी द्वारा निर्मित केबल्स का उपयोग रेलवे रोलिंग स्टॉक और नौसेना (डिफेंस) में होता है।
    ये भी पढ़े:- शतरंज के महारथी Gukesh Dommaraju ने 2024 में जीते 13.6 करोड़ रुपए, Trump की राष्ट्रपति सैलरी से चार गुना अधिक

    निवेशकों के लिए क्या है खास?

    Quadrant Future Tek का आईपीओ उन निवेशकों के लिए फायदेमंद साबित हुआ, जिन्होंने इसमें शुरुआती दौर में पैसा लगाया। इस आईपीओ के जरिए निवेशकों को न केवल लिस्टिंग के दिन जबरदस्त मुनाफा हुआ, बल्कि कंपनी की मजबूत वित्तीय स्थिति और ग्रोथ पोटेंशियल को देखते हुए इसके लंबे समय तक लाभदायक रहने की संभावना है। विशेषज्ञों का मानना है कि कंपनी की मजबूत परियोजनाएं और रेलवे व रक्षा क्षेत्र में बढ़ती मांग इसे दीर्घकालिक निवेश के लिए एक आकर्षक विकल्प बनाती हैं।

    Hindi News / Business / धमाकेदार रिटर्न के साथ इस IPO ने मचाई धूम, निवेशकों को हर शेयर पर मिला शानदार मुनाफा

    Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.