कारोबार

PNB Fixed Deposit Rates: पीएनबी ने एफडी की ब्याज दरों में किया बड़ा बदलाव, चेक करें अब कितना मिलेगा लाभ?

 
पंजाब नेशनल बैंक इस समय अपने ग्राहकों को 2.9 से लेकर 5.25 फीसदी की दर से ब्याज का फायदा दे रहा है। वरिष्ठ नागरिकों के लिए यह 3.4 से लेकर 5.75 प्रतिशत है।

Aug 02, 2021 / 07:41 pm

Dhirendra

नई दिल्ली। एसबीआई की ओर से एक अगस्त को होम लोन लेने वालों से कुछ समय के लिए प्रोसेसिंग फी न लेने की घोषणा के बाद पंजाब नेशनल बैंक ( Punjab National Bank ) ने भी सोमवार को अपने ग्राहकों के लिए अच्छी घोषणा की है। पीएनबी ने एक बार फिर से एफडी ( FIxed Deposite ) की ब्याज दरों में बदलाव किया है। अब PNB अपने ग्राहकों को 2.9 से लेकर 5.25 प्रतिशत की दर से ब्याज का लाभ दे रहा है। नई ब्याज दरें 1 अगस्त 2021 से लागू हो गई हैं।
यह भी पढ़ें

SBI ने डिजिटल फ्रॉड रोकने के लिए लॉन्च किया SIM Binding फीचर, खाताधारकों के हित में ऐसे करेगा काम

SBI होम लोन पर दे रही है प्रोसेसिंग फीस में 100% की छूट, ऐसे उठाएं योजना का लाभ
पंजाब नेशन बैंक अपने ग्राहकों को 7 दिन से लेकर 10 साल तक की बैंक एफडी की सुविधा देता है। आप चाहे तो 7 दिन के लिए भी बैंक में फिक्सड डिपॉजिट करा सकते हैं। बैंक की तरफ से 7 से 45 दिन के एफडी पर 2.9 फीसदी ब्याज का फायदा दिया जा रहा है। इसके अलावा अगर आप 1 साल से कम समय के लिए फिक्सड डिपॉजिट कराते हैं तो आपको 4.4 फीसदी ब्याज मिलेगा।
वरिष्ठ नागरिकों को एक्सट्रा लाभ

देश के वरिष्ठ नागरिकों की बात करें तो इन लोगों को आम जनता की तुलना में ब्याज का ज्यादा लाभ मिल रहा है। बैंक इन ग्राहकों को 0.50 फीसदी एक्सट्रा ब्याज का फायदा दे रहा है। 7 दिन से लेकर 10 साल तक की बैंक एफडी पर वरिष्ठ नागरिकों को 3.4 से लेकर 5.75 प्रतिशत की दर से ब्याज मिलेगा।
PNB Latest FD Interest Rates:

7 से 45 दिन के एफडी पर – 2.9%

46 से 90 दिन के एफडी पर – 3.25%

91 से 179 दिन के एफडी पर – 3.80%
180 दिन से 270 दिन तक के एफडी पर – 4.4%

271 दिन या उससे अधिक लेकिन 1 साल से कम – 4.4%

1 साल के एफडी पर – 5%

1 साल से अधिक और 2 साल के एफडी पर – 5%
2 साल से अधिक और 3 साल तक के एफडी पर – 5.10%

3 साल से अधिक और 5 साल के एफडी पर – 5.25%

5 साल से अधिक और 10 साल तक के एफडी पर – 5.25%
यह भी पढ़ें

इंडियन बैंक में है आपका अकाउंट तो 01 अक्टूबर से पहले कर लें ये काम, वरना बढ़ सकती हैं मुश्किलें

केंद्र सरकार ट्रैक्टर खरीदने पर किसानों को दे रही है 50% की छूट, ऐसे उठाएं योजना का लाभ

Hindi News / Business / PNB Fixed Deposit Rates: पीएनबी ने एफडी की ब्याज दरों में किया बड़ा बदलाव, चेक करें अब कितना मिलेगा लाभ?

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.