ये भी पढ़ें: सोने में भारी गिरावट, चांदी भी हुई सस्ती, जानिए आज क्या है 10 ग्राम सोने का भाव इस खाते में बैंक की ओर से ग्राहकों को 20 लाख रुपये तक का फ्री बीमा की सुविधा दी गई है। खाते में 10 हजार से लेकर 25 हजार प्रति माह तक की सैलरी वालों को सिल्वर कैटेगिरी में रखा गया है। इसके साथ 25001 रुपये से लेकर 75000 वालों को गोल्ड की कैटेगिरी में रखा गया है। वहीं 75001 रुपये से लेकर 150000 रुपये वालों को प्रीमियम वर्ग में रखा गया है। वहीं, इससे ज्यादा यानी 150001 रुपये से अधिक सैलरी वालों को प्लैटिनम वर्ग में रखा है।
PNB देगी ये सुविधाएं
पीएनबी के अनुसार अपनी Salary को बेहतर manage करना चाहते हैं? तो PNB MySalary Account को खुलवाएं। इसके साथ व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा के साथ ओवरड्राफ्ट (अधिक निकासी किया हुआ) और स्वीप सुविधा का भी लाभ मिलेगा।
पीएनबी के अनुसार अपनी Salary को बेहतर manage करना चाहते हैं? तो PNB MySalary Account को खुलवाएं। इसके साथ व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा के साथ ओवरड्राफ्ट (अधिक निकासी किया हुआ) और स्वीप सुविधा का भी लाभ मिलेगा।
ये भी पढ़ें: SEBI ने स्वतंत्र निदेशकों से जुड़े नियमों में करा बदलाव, नए नियम 1 जनवरी से लागू होंगे कैसे मिलेगा 3 लाख का फायदा गौरतलब है कि बैंक की ओर से ग्राहकों को ओवरड्राफ्ट की लाभ दिया जाता है। सिल्वर कैटिगिरी वालों को 50 हजार रुपए तक ओवरड्राफ्ट मिल जाता है। इसके अलावा गोल्ड वालों को 150000 तक का, वहीं प्रीमियम वालों को 225000 और प्लेटिनम वालों को 3 लाख रुपये तक ओवरड्राफ्ट की सुविधा मिलती है। ज्यादा जानकारी के लिए https://www.pnbindia.in/salary-saving-products.html पर विजिट कर सकते हैं।