इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक पर असीमित मुफ्त लेन-देन होते हैं, अब इसपर भी अनलिमिटेड सुविधा खत्म की जा रही है। अब केवल तीन लेन देन मुफ्त होंगे जिसमें मिनी स्टेटमेंट, नकद निकासी और नकद जमा की सुविधा है।
बता दें पोस्ट ऑफिस का ये नया कदम डिजिटल ट्रांजेक्शन को बढ़ावा देने, मनी लॉन्ड्रिंग गतिविधियों में लगाम कसने और धोखाधड़ी से बचने के लिए है।
ब्याज का क्या है सिस्टम
5 वर्षीय मंथली इनकम स्कीम के तहत ब्याज का पेमेंट सिर्फ मासिक आधार पर होता है। बात करें 5 वर्षीय सीनियर सिटीजन्स सेविंग्स स्कीम अकाउंट की तो इसमें ब्याज का भुगतान तिमाही के आधार किया जाता है। वहीं, टर्म डिपॉजि खाताधारकों को ब्याज के पैसे सालाना आधार पर मिलते हैं।
यह भी पढ़े – इस स्कीम में 100 रुपए से भी कम जमा करने पर 13.72 लाख रुपए मिलने की है गारंटी, जानें डिटेल