7.4 फीसदी ब्याज दर
पोस्ट ऑफिस सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम में आपको 7.4 फीसदी दर ब्याज मिलेगा। इस योजना में अधिकतम 15 लाख रुपये का निवेश कर सकते हैं। ब्याज का भुगतान पहली बार में जमा की तारीख के 31 मार्च या 30 सितंबर या 31 दिसंबर को किया जाएगा। और उसके बाद, ब्याज का भुगतान 31 मार्च, 30 जून, 30 सितंबर और 31 दिसंबर को किया जाएगा।
किसे मिलेगा योजना का लाभ
पोस्ट ऑफिस सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम में निवेश के लिए कम से कम 60 साल होनी चाहिए। VRS लेने वाला व्यक्ति जो 55 वर्ष से अधिक लेकिन 60 वर्ष से कम है वो भी इस अकाउंट को खोल सकता है। इस खाते को पोस्ट ऑफिस जाकर खुलवाया जा सकता है।
यह भी पढ़ें – करोड़पति बनना है तो यहां करे रोजाना 10 रुपये का निवेश
मैच्योरिटी
पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम के तहत 5 साल के लिए पैसा निवेश किया जा सकता है। मैच्योरिटी के बाद इस स्कीम को 3 साल के लिए बढ़ाया जा सकता है। इस योजना के तहत आप अधिकतम 15 लाख रुपए तक का निवेश कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें – तत्काल पैसों की जरुरत है? तो जानिए वो 25 बैंक जो दे रहे हैं सबसे सस्ता Personal Loan
अन्य कई फायदें
इस स्कीम के तहत निवेश करने पर 1 अप्रैल, 2007 से इनकम टैक्स एक्ट 1961 के सेक्शन 80C के अंतर्गत टैक्स छूट का लाभ मिल रहा है। वरिष्ठ नागरिक बचत योजना में निवेश की गई पूंजी पर सालाना 7.4 फीसदी का ब्याज मिलता है। 1 साल बाद प्रीमेच्योर विदड्रॉल पर जमा राशि का 1.5 फीसदी शुल्क लिया जाता है। 2 साल बाद 1 फीसदी राशि कटती है।