यह भी पढ़ें
अगस्त में 15 दिन बंद रहेंगे बैंक, जल्द निपटा लें अपना काम
क्या है पीएनबी की स्पेशल OTS स्कीम? पंजाब नेशनल बैंक ने 5 करोड़ रुपए तक के NPA अकाउंट्स के लिए स्पेशल OTS ( One Time Settlement Scheme) स्कीम लॉन्च की है। इस स्कीम को समझाने के लिए पंजाब नेशनल बैंक ने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया है। ये स्कीम 31 मार्च, 2021 तक के NPA खातों को कवर करता है। यह स्कीम उनके लिए है जिनकी बकाया लोन राशि 5 करोड़ रुपए तक है। 10 लाख रुपए तक के कृषि खाते भी इस योजना में शामिल किए गए हैं। इस योजना में रिकॉर्डेड ब्याज की छूट के साथ बकाया राशि में भी भारी छूट दी जा रही है। इसके अलावा लोन चुकाने की आसान किस्तों की सुविधा भी दी जा रही है। 7.5 लाख रुपए तक के योग्य सब-स्टैंडर्ड एजुकेशन लोन अकाउंट्स का सेटलमेंट बकाया राशि के 70 परसेंट तक किया जा सकता है। दूसरे सब-स्टैंडर्ड अकाउंट्स 85 परसेंट तक सेटल किए जा सकते हैं। यह भी पढ़ें
WhatsApp यूजर्स के लिए खुशखबरी, अब नए बीटा अपडेट से आईओएस यूजर्स भी भेज सकेंगे एचडी फोटो
25 से 80 फीसदी तक OTS का प्रावधान पीएनबी की ओर से जारी अपडेट के मुताबिक 1 लाख से 5 करोड़ रुपए तक की बकाया राशि के डाउटफुल और लॉस अकाउंट्स के लिए 25 से 80 प्रतिशत तक का OTS का प्रावधान है। यानी अगर आपके लोन की बकाया राशि 1 लाख रुपए है तो सिक्योरिटी कवरेज को ध्यान में रखते हुए 25 से 50 परसेंट OTS का प्रावधान है। अगर लोन की राशि 1 से 20 लाख रुपए तक है तो 25 से 75 परसेंट OTS का प्रावधान है। लोन की राशि 20 से 50 लाख रुपए है तो 40 से 80 फीसदी OTS का प्रावधान किया गया है। लोन की रकम 50 लाख से 5 करोड़ रुपए तक है तो OTS का प्रावधान सिक्योर्ड और अनसिक्योर्ड पोर्शन पर निर्भर करता है। पेमेंट की शर्तें पीएनबी ओटीएस योजना के तहत कर्ज लेने वाले एनपीए खाताधारक आसान किस्तों में 6 महीने के अंदर OTS की राशि दे सकते हैं। इस योजना की अंतिम तारीख 31 मार्च 2022 है। इस योजना के बारे में ज्यादा जानकारी लोग PNB की करीबी शाखा या Circle SASTRA या Zonal SASTRA Centre से हासिल कर सकते हैं। पेमेंट की शर्तों के मुताबिक 25 लाख रुपए तक के NPA अकाउंट्स के लिए 20 परसेंट अपफ्रंड अमाउंट दिया जा सकता है। 25 लाख से 5 करोड़ रुपए तक के NPA अकाउंट्स के लिए अपफ्रंट पेमेंट 15 परसेंट है।