कारोबार

PM Kisan Scheme की 11वीं किस्त लेना है लाभ तो जल्द करवाएं रजिस्ट्रेशन, जानिए आवेदन की पूरी प्रक्रिया

देशभर में करोड़ों लोग खेती पर निर्भर हैं। यही वजह है कि देश की सरकार किसानों की मदद के लिए लगातार अलग-अलग योजनाएं चलाती रहती है, ताकि अन्नदाताओं को मदद मिल सके। ऐसी ही एक योजना है पीएम किसान सम्मान निधि योजना ( PM Kisan Samman Nidhi Yojana )। इसमें हर साल करोड़ों किसानों को 6000 रुपए की आर्थिक मदद दी जाती है।

Mar 26, 2022 / 01:26 pm

धीरज शर्मा

PM Kisan Samman Nidhi Yojana How to Apply to take Benefit Of Scheme Here Is The Process

देश में करोड़ों लोग हैं जो खेती पर निर्भर हैं। यही वजह है कि, केंद्र से लेकर राज्य सरकार देश के किसानों की मदद के लिए लगातार अलग-अलग तरह की योजनाएं लाती रहती हैं। इसके अलावा सरकार किसानों की मदद के लिए फसल बीमा योजना के साथ-साथ पीएम किसान सम्मान निधि योजना ( PM Kisan Samman Nidhi Yojana ) भी चला रही है। इन योजनाओं का मकसद किसानों की जिंदगी को बेहतर बनाना है। पीएम किसान सम्मान निधि स्कीम मोदी सरकार की सबसे बड़ी कृषि संबंधी स्कीम है। इसकी 11वीं किश्त आने वाली है। ऐसे में इस योजना का लाभ लेने के लिए पंजीकरण करना आवश्यक है। आपको बताएंगे योजना के लिए आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया…

हर साल 6000 रुपए की आर्थिक मदद

इस योजना के तहत सरकार हर वर्ष करोड़ों किसानों को 6000 रुपये की आर्थिक मदद देती है। यह 6000 रुपए तीन किस्तों में यानी 2 हजार रुपए किसानों के खाते में ट्रांसफर किए जाते हैं।

यह भी पढ़ें – इस तारीख तक आ सकती है पीएम किसान योजना की 11वीं किस्त, फटाफट करें रजिस्ट्रेशन

अब तक आई 10 किस्त

पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत अब तक सरकार कुल 10 किस्त जारी कर चुकी है। इसके तहत किसानों के खाते में 6000 रुपए ट्रांसफर किए गए हैं।


कब आएगी 11वीं किस्त

सरकार अप्रैल के महीने में इस योजना की 11वीं किस्त जारी करने वाली है। ऐसे में आपने अभी तक इस योजना के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है तो जल्द से जल्द रजिस्ट्रेशन करा लें।

ये रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख

आपको बता दें कि अगर आप 31 मार्च से पहले रजिस्ट्रेशन कराते हैं तो ऐसे में आपको 2 किस्त का पैसा मिल जाएगा। सरकार आपको दो किस्तों में 4000 रुपए की इस साल आर्थिक मदद देगी।

ये है PM Kisan Samman Nidhi Yojana में रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया

– आवेदन करने के लिए सबसे पहले इसकी आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर क्लिक करें
– फिर होम पेज पर Farmer Corners ओपन करें
– यहां आपको नए किसान रजिस्ट्रेशन का विकल्प दिखेगा
– इस फॉर्म को सावधानी से भरें
– इसमें मांगी गई सभी जानकारी दर्ज करें और सब्मिट कर दें
– अब मांगे गए सभी डॉक्यूमेंट अपलोड करके आवेदन प्रक्रिया को पूरी कर दें।

यह भी पढ़ें – आपके खाते में आने वाले हैं 2 हजार रुपए, ऐसे चेक करें स्टेटस


इन दस्तावेजों की होगी जरूरत

– आधार कार्ड
– बैंक डिटेल्स
– किसान के खाते के जानकारी
– मोबाइल और पासपोर्ट साइज फोटो

Hindi News / Business / PM Kisan Scheme की 11वीं किस्त लेना है लाभ तो जल्द करवाएं रजिस्ट्रेशन, जानिए आवेदन की पूरी प्रक्रिया

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.