एमक्योर फार्मा के अलावा विजया डायग्नोस्टिक सेंटर का 1,500 करोड़ रुपए, Krsnaa Diagnostics का 1,200 करोड़ रुपए, मुंबई की बल्क ड्रग्स मैन्युफैक्चरर सुप्रिया लाइफसाइंसेज का 1,200 करोड़ रुपए और विंडलास बायोटेक का 400 करोड़ रुपए का पब्लिक ऑफर आएगा। इनवेस्टमेंट बैंकर्स का अनुमान है कि ये पांच कंपनियां आईपीओ के जरिए लगभग 8,300 करोड़ रुपए जुटाएंगी।
12 कंपनियों ने जुटाए 27000 करोड़ चालू वित्तीय वर्ष में अभी तक 12 कंपनियों ने IPO से लगभग 27,000 करोड़ रुपए हासिल किए हैं। इसके साथ ही 70,000 करोड़ रुपए के पब्लिक ऑफर इस वर्ष के अंत तक आने की संभावना है। पिछले फाइनेंशियल ईयर में 30 कंपनियों ने पब्लिक ऑफर से 31,277 करोड़ रुपए हासिल किए थे। दूसरी तरफ फार्मा और हेल्थकेयर कंपनियों के अलावा देवयानी इंटरनेशनल और एक्सारो टाइल्स के IPO 4 अगस्त को खुल रहे हैं। पेटीएम, मोबिक्विक, पॉलिसीबाजार, कारट्रेड, Nykaa और Delhivery के IPO भी जल्द आने की संभावना है।
लिस्टिंग निवेशकों को दोगुना रिटर्न बता दें कि साल 2020 में कोरोना महामारी के फैलने के बाद से फार्मा स्टॉक्स में निवेशकों की दिलचस्पी काफी बढ़ी है। BSE का हेल्थकेयर इंडेक्स कई महीनों से हाई लेवल्स पर है। हाल में जिन कंपनियों के पब्लिक ऑफर आए हैं उनमें से अधिकतर ने अच्छा प्रदर्शन किया है। इतना ही नहीं, लिस्टिंग पर निवेशकों को दोगुना तक रिटर्न दिया है।