कारोबार

Petrol-Diesel Price Today: दिवाली से पहले महंगाई का झटका, इन राज्यों में बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, चेक करें अपने शहर के रेट

Petrol-Diesel Price Today: सरकारी तेल कंपनियों ने मंगलवार के लिए पेट्रोल-डीजल के नए रेट (Petrol Price Today) जारी कर दिए हैं। देश के चार महानगरों दिल्ली, मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है। तेल कंपनियों ने आज हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, महाराष्ट्र में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी की है। दिवाली से पहले आम आदमी के लिए यह महंगाई का झटका है।

Oct 11, 2022 / 08:33 am

Shaitan Prajapat

Petrol Diesel Prices Today

Petrol-Diesel Price today on 11 October 2022: अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव जारी है। ग्लोबल बाजार में आज ब्रेंट क्रूड का भाव गिरकर 95.60 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया है, जबकि डब्‍ल्‍यूटीआई 90.62 डॉलर प्रति बैरल पर है। सरकारी तेल कंपनियों ने मंगलवार के लिए पेट्रोल-डीजल के नए रेट (Petrol Price Today) जारी कर दिए हैं। देश के चार महानगरों दिल्ली, मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है। प्रदेश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर में मिल रही है। आइए जानते है कौन कौन से राज्यों में कितने रुपए की बढ़ोतरी की गई है।


सरकारी तेल कंपनियों ने आज हरियाणा में पेट्रोल 0.23 रुपये बढ़कर 97.52 रुपये प्रति लीटर और डीजल 0.22 रुपये बढ़कर 90.36 रुपये प्रति लीटर कर दिया है। वहीं, हिमाचल में पेट्रोल 0.68 रुपये बढ़कर 95.74 रु/ली और डीजल 0.58 रुपये बढ़कर 81.99 पर पहुंच गया है। महाराष्ट्र में पेट्रोल और डीजल पर करीब 50 पैसे की बढ़ोतरी हुई है। इसके अलावा पंजाब और राजस्थान में कीमतों में मामूली बढ़ोतरी की गई है।


– दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर
– मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर
– कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर
– चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर
– नोएडा में पेट्रोल 96.92 रुपये और डीजल 90.08 रुपये प्रति लीटर
– गाजियाबाद में 96.58 रुपये और डीजल 89.75 रुपये प्रति लीटर
– लखनऊ में पेट्रोल 96.35 रुपये और डीजल 89.55 रुपये प्रति लीटर
– पटना में पेट्रोल 107.24 रुपये और डीजल 94.04 रुपये प्रति लीटर
– पोर्टब्‍लेयर में पेट्रोल 84.10 रुपये और डीजल 79.74 रुपये प्रति लीटर
यह भी पढ़ें

Good News: दीपावाली से पहले सोना हुआ सस्ता, चांदी भी कमजोर, खरीदने का बढ़िया मौका




सभी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों IOC, BPCL और HPCL के पेट्रोल-डीजल की कीमत हर दिन घटती-बढ़ती रहती हैं। पेट्रोल-डीजल का नया दाम रोजाना सुबह 6 बजे अपडेट होता है। सुबह छह बजे से नई दरें लागू हो जाती हैं। जिसमें एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़कर पेट्रोल डीजल का दाम लगभग दोगुना हो जाता है।

यह भी पढ़ें

ये रॉन्ग नंबर है! SBI ने स्कैम कॉल्स से बचने के लिए शेयर किए टिप्स




आप घर बैठे SMS के जरिए ही अपने नजदीकी पेट्रोल पंप पर पेट्रोल-डीजल की कीमत का पता लगा सकते है। इंडियन ऑयल के कस्‍टमर अपने मोबाइल से RSP के साथ शहर का कोड डालकर 9224992249 पर मैसेज भेजना होगा। इसी प्रकार BPCL के ग्राहक अपने मोबाइल से RSP टाइप कर 9223112222 SMS भेज सकते हैं। HPCL के ग्राहक HPPrice लिखकर 9222201122 लिखकर SMS भेज सकते हैं।

Hindi News / Business / Petrol-Diesel Price Today: दिवाली से पहले महंगाई का झटका, इन राज्यों में बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, चेक करें अपने शहर के रेट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.