कारोबार

17 दिनों में 2.50 रुपए से ज्यादा सस्ता हुआ पेट्रोल और डीजल, जानिए आज के दाम

आज पेट्रोल के दाम में 11 पैसे प्रति लीटर की हुई कटौती
डीजल की कीमत में 13 पैसे प्रति लीटर की देखने को मिली कटौती

Jan 28, 2020 / 07:34 am

Saurabh Sharma

नई दिल्ली। पेट्रोल और डीजल के दाम में लगातार राहत देखने को मिल रही है। 17 दिनों में पेट्रोल और डीजल की कीमत में कोई इजाफा नहीं हुआ है। अगर हालात ऐसे ही बने रहे तो जल्द ही पेट्रोल और डीजल की यह राहत 3 रुपए तक पहुंच जाएगी। आईओसीएल से मिली जानकारी के अनुसार देश के चारों महानगरों में पेट्रोल के दाम में 11 पैसे और डीजल की कीमत में 13 पैसे प्रति लीटर की कटौती देखने को मिली है। जानकारों की मानें तो चीन और उसके बाद कोरोना वायरस के फैलने से क्रूड ऑयल की की डिमांड कम हुई है, जिसका असर उसकी कीमतों में भी देखने को मिल रहा है। जिसकी वजह से स्थानीय स्तर से पेट्रोल और डीजल की कीमत में असर देखने को मिल सकता है।

पेट्रोल के दाम में कटौती
आईओसीएल से मिली जानकारी के अनुसार देश के चारों महानगरों में पेट्रोल की कीमत में 11 पैसे प्रति लीटर की कटौती देखने को मिली है। जिसके बाद देश की राजधानी दिल्ली, कोलकाता और मुंबई में पेट्रोल के दाम क्रमश: 73.60, 76.22 और 79.21 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं। वहीं चेन्नई में पेट्रोल के दाम में 12 पैसे प्रति लीटर की कटौती देखने को मिली है जिसके बाद यहां पर दाम 76.44 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं। आपको बता दें कि 11 जनवरी के बाद से पेट्रोल के दाम में लगातार राहत देखने को मिल रही है।

डीजल की कीमत में राहत
आईओसीएल से मिली जानकारी के अनुसार देश के चारों महानगरों में डीजल के दाम में 13 पैसे प्रति लीटर की कटौती देखने को मिली है। जिसके बाद देश की राजधानी दिल्ली और कोलकाता में डीजल के दाम क्रमश: 66.58 और 68.94 रुपए प्रति लीटर की कटौती हुई है। वहीं मुंबई और चेन्नई में डीजल की कीमत में 14 पैसे प्रति लीटर कम हुए हैं। जिसके बाद दोनों महानगरों में डीजल के दाम क्रमश: 69.79 और 70.33 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं। आपको बता दें कि 11 जनवरी के बाद से डीजल के दाम में इजाफा नहीं हुआ है।

2.50 रुपए से ज्यादा सस्ता हुआ पेट्रोल और डीजल
देश के चारों महानगरों में पेट्रोल और डीजल 17 दिनों में 2.50 रुपए से ज्यादा सस्ता हो चुका है। दक्षिण भारत के सबसे बड़े महानगर चेन्नई में पेट्रोल 2.54 और डीजल 2.77 रुपए प्रति लीटर सस्ता हुआ है। वहीं देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 2.41 और 2.59 रुपए प्रति लीटर सस्ते हुए हैं। वहीं कोलकाता में पेट्रोल 2.37 और डीजल 2.60 रुपए सस्ता हुआ है। मुंबई में पेट्रोल के दाम में 2.39 रुपए और पेट्रोल 2.75 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं। आपको बता दें कि आने वाले दिनों में पेट्रोल और डीजल के दाम में कटौती 3 रुपए प्रति लीटर तक जा सकती है।

करीब पांच महीने के निचले स्तर पर क्रूड ऑयल
इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड ऑयल के दाम 5 महीने से ज्यादा के निचले स्तर पर पहुंच गया है। कोरोना वायरस फैलने के कारण चीन से डिमांड काफी घट गया है। जिसकी वजह से क्रूड ऑयल के दाम में काफी गिरावट आ चुके है। आंकड़ों के अनुसार मौजूदा समय में ब्रेंट क्रूड ऑयल के दाम 58.35 डॉलर पर प्रति बैरल पर पहुंच चुके हैं। जो पांच महीने से ज्यादा का निचला स्तर है। आखिरी बार 9 अगस्त पर क्रूड ऑयल 58.53 डॉलर प्रति बैरल पर आए थे। वहीं डब्ल्यूटीआई क्रूड ऑयल की बात करें तो 53 डॉलर से नीचे आ चुके हैं। मौजूदा समय में डब्ल्यूटीआई क्रूड ऑयल 52.93 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया है। 8 अगस्त के बाद का सबसे निचला स्तर हैै।

Hindi News / Business / 17 दिनों में 2.50 रुपए से ज्यादा सस्ता हुआ पेट्रोल और डीजल, जानिए आज के दाम

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.