30 फीसदी घटया वैट
वैट घटने के बाद दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल आठ रुपए सस्ता हो गया है। दिल्ली सरकार ने बैठक में पेट्रोल पर लगने वाले वैट को 30 फीसदी से कम करके 19.40 फीसदी कर दिया। इससे दिल्ली में पेट्रोल की कीमत मौजूदा करीब 103.97 रुपए से घटकर करीब 95.97 रुपए हो जाएगी। पेट्रोल के नए दाम आज आधी रात से लागू हो जाएगी।
मोदी सरकार ने दिया था गिफ्ट
आपको बता दें कि दिवाली के मौके पर केंद्र सरकार ने जनता को गिफ्ट दिया था। मोदी सरकार ने एक्साइज ड्यूटी पांच और दस रुपए कम कर दी थी। इसके बाद पेट्रोल-डीजल की कीमत घट गई। केंद्र सरकार के फैसले के बाद ज्यादातर एनडीए शासित राज्यों ने भी अपने प्रदेश में पेट्रोल-डीजल पर लगने वाले वैट को कम कर दिया था।
करीब एक महीने बाद घटाया वैट
इसके बाद कई बीजेपी शासित राज्यों ने भी अपने टैक्स में कटौती कर ईंधन की कीमतों को कम करने की कोशिश की। इसी कड़ी में सबसे पहले उत्तर प्रदेश और हरियाणा ने अपने वैट में कटौती कर जनता को राहत दी। इसके बाद जनता को राहत देते हुए पंजाब, राजस्थान और छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकारों ने भी ऐसा ही किया। करीब एक महीने बाद अब दिल्ली सरकार ने भी वैट घटाया है।