rbi जारी करेगी FAQ
उन्होंने आगे कहा कि बीते कई दिनों से हमें पेटीएम से जुड़े मुद्दे पर कई सारे सवाल प्राप्त हुए हैं। हमने उन्हें नोट कर लिया है और उसके आधार पर हम अगले सप्ताह एक FAQ जारी करेंगे।
[typography_font:14pt;” >बीते हफ्ते आरबीआई ने की थी कार्रवाई
बता दें कि बीते सप्ताह आरबीआई ने नियमों को अनदेखी करने का हवाला देते हुए पेटीएम पेमेंट बैंक पर 29 फरवरी के बाद से खातों या पेटीएम वॉलेट में नई राशि जमा करने पर रोक लगा दी थी। इसके बाद से लगातार पेटीएम के शेयरों में गिरावट दर्ज की जा रही है।