कारोबार

आपको मुफ्त में मिलेगा LPG गैस सिलेंडर, जानिए क्या करना होगा

महंगाई के इस दौर में हर कोई चाहता है कि मूलभूत जरूरतों में उसे कुछ राहत मिले। खास तौर पर रसोई गैस इन दिनों काफी महंगा है। ऐसे में अगर आपको ये मौका मिल जाए कि आप LPG गैस सिलेंडर मुफ्त हासिल कर सकते हैं। ये मौका पेटीएम अपने यूजर्स को दे रहा है।

Feb 04, 2022 / 12:18 pm

धीरज शर्मा

Paytm is offering LPG cylinder for free

महंगाई के इस दौर में पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस ऐसी जरूरतें हैं, जिन्हें नकारा नहीं जा सकता। लेकिन महंगी होने की वजह से ये जरूरतें हमारी जेब पर काफी भारी पड़ती हैं। लेकिन अब पेटीएम अपने यूजर्स के लिए एक खास डील लेकर आया। इसके तहत LPG सिलेंडर मुफ्त हासिल कर सकता है। पेटीएम की ओर से अलग-अलग ऑफर दिए जा रहे हैं। इन्हीं में से एक ऑफर के तहत आप 25 रुपए की छूट हासिल कर सकते हैं। जबकि एक अन्य ऑफर में आप 30 रुपए तक पेटीएम कैशबैक के तौर पर पा सकते हैं। लेकिन दोनों ऑफर के साथ-साथ तीसरा ऑफर जो चल रहा है उसके तहत आप मुफ्त में रसोई गैस सिलेंडर ( Free LPG Cylinder ) हासिल कर सकते हैं। इसके लिए आपको एक रुपए खर्च करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।


पेटीएम अपने यूजर्स को कई सुविधाएं दे रहा है। इन्हीं में से एक है मुफ्त से लेकर कम कीमत में सिलेंडर। आप भी इस डील का फायदा उठा सकते हैं, लेकिन इसके लिए आपको कॉमन और जरूरी शर्त पूरा करना होगी।

यह भी पढ़ें – बड़ी राहत: गैस सिलेंडर पर कम हुए 91.50 रुपये, जानिए अपने शहर के रेट


पेटीएम की जो पहली शर्त है वो ये कि बुकिंग पेटीएम के जरिए आपकी पहली गैस सिलेंडर बुकिंग होनी चाहिए। इसके तहत पेटीएम उपभोक्ता के सामने तीनों ऑप्शन होंगे। ऐसे में आप 25 रुपए की छूट चाहते हैं तो यह आपको तुरंत मिल जाएगी।

लेकिन आप 30 रुपए का कैशबैक चाहते हैं तो आपको पेटीएम कैश मिल जाएगा। इनके लिए आपको अलग-अलग प्रोमोकोड दिए गए हैं, जिन्हें बुकिंग के समय अप्लाई करना होगा। हालांकि मुफ्त सिलेंडर हासिल करने के लिए ये भी जरूरी है कि आप लक आपका साथ दे।

– मुफ्त में गैस सिलेंडर पाने के लिए बुकिंग के दौरान आपको FREECYLINDER प्रोमोकोड का इस्तेमाल करना होगा।
– बुकिंग के वक्त आपको सिलेंडर की पूरी चुकानी होगी।
– इसके बाद पेटीएम के हर 100वें गैस सिलेंडर बुक करने वाले कस्टमर को पूरे का पूरा कैशबैक दे दिया जाएगा।
– अधिकतम 1000 रुपए तक का कैशबैक दिया जाएगा,यानी आपको एक ही सिलेंडर बुक करना है।
इस दिन तक वैध है ऑफर
बता दें कि पेटीएम का ये ऑफर सिर्फ 28 फरवरी 2022 तक ही वैध हैं। यदि आप 100वें भाग्यशाली ग्राहक बनते हैं तो आपको 24 घंटों के अंदर कैशबैक मिल जाएगा।
 


– आप Indane, HP Gas, और BharatGas में से किसी भी कंपनी के सिलेंडर बुक कर सकते हैं।
– इसके लिए ‘बुक माय सिलेंडर’ टैब पर जाना होगा
– यहां पर आपको अपना मोबाइल नंबर या LPG ID या कस्टमर नंबर दर्ज करनी होगी।
– ये डालते ही आपको आपकी एजेंसी के बारे में जानकारी मिल जाएगी। इसके बाद आप पेमेंट कर सकते हैं।
– पेमेंट के लिए आपके पास पेटीएम वॉलेट, पेटीएम यूपीआई, कार्ड और नेट बैंकिंग के विकल्प रहेंगे।
– बुकिंग होने के बाद आपके दिए पते पर ये सिलेंडर एजेंसी की तरफ से पहुंचा दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें – LPG सब्सिडी को लेकर सरकार का फैसला, दस लाख से कम आय वालों को मिलेगी सब्सिडी, जानें क्या हैं नए निमय

Hindi News / Business / आपको मुफ्त में मिलेगा LPG गैस सिलेंडर, जानिए क्या करना होगा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.