प्राइवेट प्लेसमेंट के लिए 2 हजार का इश्यू पेटीएम के आईपीओ में 8300 करोड़ रुपए का ऑफर फॉर सेल ( OFS ) और 8300 करोड़ रुपए का फ्रेश इश्यू होगा। इसके अलावा कंपनी अतिरिक्त 2000 करोड़ रुपए के शेयर जारी कर सकती है। प्राइवेट प्लेसमेंट के जरिए 2000 करोड़ रूपए के इश्यू पर विचार किया जाएगा।
यह भी पढ़ें
हम सब नौकरी छोड़ रहे हैं, Burger Kings के कर्मचारियों ने एक साथ दिया इस्तीफा
अब सीईओ विजय शेखर शर्मा नहीं होंगे कंपनी के प्रमोटर पेटीएम की पेरेंट कंपनी One97 Communications है। पेटीएम देश की नई पीढ़ी की इटरनेट आधारित कंपनी है जो रिटेल और संस्थागत दोनों तरह के निवेशकों के लिए आर्कषक बनी हुई है। इसके पहले पेटीएम के शेयर धारकों ने हाल में ही हुई एजीएम शेयरों के फ्रेश इश्यू के जरिए 12000 करोड़ रुपए जुटाने की मंजूरी दी है। शेयर होल्डर्स ने इस बात की भी मंजूरी दी थी कि Paytm के फाउंडर और CEO विजय शेखर शर्मा कंपनी के प्रमोटर नही रहेंगे। उनके पास कंपनी की 20 फीसदी से ज्यादा हिस्सेदारी नहीं है, जो किसी कंपनी के प्रमोटर होने के लिए जरूरी है। विजय शेखर शर्मा के पास कंपनी की 14.61 फीसदी हिस्सेदारी है। लेकिन विजय शेखर शर्मा कंपनी के चेयरमैन, मैनेजिंग डायरेक्टर और चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर बने रहेंगे। कंपनी में ये बदलाव पहले से तय योजना का एक हिस्सा है। किसी कंपनी के प्रोफेशनली मैनेज्ड कंपनी होने के लिए जरूरी है कि उसे सेबी की मंजूरी मिले। इस नियम के तहत कंपनी में किसी भी एक कंपनी या शख्स के पास 25 फीसदी से ज्यादा हिस्सेदारी नहीं होनी चाहिए।
पेटीएम में अलीबाबा की हिस्सेदारी 38 फीसदी पेटीएम के अहम निवेशकों में चीन की अलीबाबा और एंट ग्रुप है जिसके पास मिलाकर 38 फीसदी हिस्सेदारी है। जापान के सॉफ्ट बैंक के पास 18.73 फीसदी हिस्सेदारी है। और Elevation Capital के पास 17.65 फीसदी हिस्सेदारी है।