scriptअब Paytm रिचार्ज पर वसूलेगा एक्‍स्‍ट्रा चार्ज, जानिए कितना लगेगा शुल्क | Paytm begins charging users extra fees for mobile recharges | Patrika News
कारोबार

अब Paytm रिचार्ज पर वसूलेगा एक्‍स्‍ट्रा चार्ज, जानिए कितना लगेगा शुल्क

पेटीएम ने कथित तौर पर अपने कुछ उपयोगकर्ताओं से मोबाइल रिचार्ज के लिए एक छोटा सा शुल्क लेना शुरू कर दिया है। यह शुल्क 1 रुपए से 6 रुपए के बीच कहीं भी हो सकता है। यह केवल पेटीएम वॉलेट तक ही सीमित नहीं है बल्कि यूपीआई, डेबिट या क्रेडिट कार्ड के जरिए किए गए रिचार्ज पर भी लागू है।

Jun 13, 2022 / 01:13 pm

Shaitan Prajapat

Paytm

Paytm

भारत के सबसे बड़े भुगतान प्लेटफॉर्म पेटीएम ने अपने यूजर्स को बड़ा झटका दिया है। आप भी पेटीएम से अपने मोबाइल रिचार्ज करते है तो सावधान हो जाएगी। अब पेटीएम प्‍लेटफॉर्म से मोबाइल रिचार्ज करने पर एक्‍स्‍ट्रा चार्ज देना होगा। कुछ दिनों पहले PhonePe ने रिचार्ज करने पर एक्स्ट्रा चार्ज वसुलना शुरू कर दिया है। बताया जा रहा है कि अब पेटीएम से मोबाइल रिचार्ज करने पर आपको एक रुपए से लेकर 6 रुपए के शुल्क अतिरिक्त भुगतान करना होगा। यूपीआई या बैंक क्रेडिट/डेबिट कार्ड के माध्यम से भुगतान किए गए मोबाइल रिचार्ज पर शुल्क लगाया जा रहा है।

जानिए कितना लगेगा शुल्क
रिपोर्ट के मुताबिक, पेटीएम प्‍लेटफॉर्म से रिचार्ज करने पर यूजर्स से सरचार्ज देना होगा। बताया जा रहा है कि यह चार्ज 100 रुपए तक वसूला जाएगा। यह चार्ज अपडेट के दौरान कुछ चुनिंदा यूजर्स से वसूला जाएगा। रिपोर्ट के अनुसार, शुरुआती दिनों में मोबाइल रिचार्ज करने पर ग्राहक को एक रुपए से लेकर 6 रुपए के अतिरिक्त शुल्क चुकाना होगा।

ऐप और वेबसाइट के लिए लागू
पेटीएम प्लेटफॉर्म से मोबाइल रिचार्ज करने पर ग्राहक से सुविधा शुल्क, प्लेटफॉर्म शुल्क, अधिभार के रूप में एक्‍स्‍ट्रा चार्ज लिया जाएगा। यह केवल पेटीएम वॉलेट तक ही सीमित नहीं है बल्कि यूपीआई, डेबिट या क्रेडिट कार्ड के जरिए किए गए रिचार्ज पर भी लागू है। यह ऐप के माध्यम से या वेबसाइट के माध्यम से दोनों के लिए लागू है।

यह भी पढ़ें

गुड न्यूज! अब ई-वॉलेट से किसी भी ATM में निकाल सकेंगे पैसे





फोनपे ने लागू किया था सरचार्ज
आपको बता दें कि फोनपे पहले ही एक अधिभार चार्ज करना शुरू कर चुका है। फोनपे यूजर्स 50 रुपए से ज्यादा का मोबाइल रिचार्ज करता है तो वह सरचार्ज दे रहा है। अब पेटीएम भी अपने यूजर्स से फोन रिचार्ज पर अतिरिक्त शुल्क वसूलेगा। हालांकि PhonePe और Paytm दोनों ने अभी तक आधिकारिक तौर पर उन मानदंडों का खुलासा नहीं किया है।

यह भी पढ़ें

SBI, PNB, BOB सहित ये 7 बैंक दे रहे है सबसे सस्ता एजुकेशन लोन, जानिए कितनी चुकानी पड़ेगी EMI



यहां से करें फ्री में रिचार्ज
यदि ग्राहक अतिरिक्त शुल्क से बचना चाहते हैं वे रिचार्ज कार्यों को गूगल पे और अमेज़ॅन पे जैसे अन्य भुगतान प्लेटफार्मों पर स्विच कर सकते है। अभी तक ये प्लेटफार्मों उपयोगकर्ताओं से कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं ले रहे हैं। भारत में प्रमुख दूरसंचार कंपनियों एयरटेल, जियो और वोडाफोन आइडिया के पास भी एंड्रॉइड और आईओएस दोनों के लिए अपने स्वयं के ऐप उपलब्ध हैं जो यूपीआई और भुगतान के अन्य तरीकों के माध्यम से इन-ऐप रिचार्जिंग की अनुमति देते हैं।

Hindi News / Business / अब Paytm रिचार्ज पर वसूलेगा एक्‍स्‍ट्रा चार्ज, जानिए कितना लगेगा शुल्क

ट्रेंडिंग वीडियो