जानिए कितना लगेगा शुल्क
रिपोर्ट के मुताबिक, पेटीएम प्लेटफॉर्म से रिचार्ज करने पर यूजर्स से सरचार्ज देना होगा। बताया जा रहा है कि यह चार्ज 100 रुपए तक वसूला जाएगा। यह चार्ज अपडेट के दौरान कुछ चुनिंदा यूजर्स से वसूला जाएगा। रिपोर्ट के अनुसार, शुरुआती दिनों में मोबाइल रिचार्ज करने पर ग्राहक को एक रुपए से लेकर 6 रुपए के अतिरिक्त शुल्क चुकाना होगा।
ऐप और वेबसाइट के लिए लागू
पेटीएम प्लेटफॉर्म से मोबाइल रिचार्ज करने पर ग्राहक से सुविधा शुल्क, प्लेटफॉर्म शुल्क, अधिभार के रूप में एक्स्ट्रा चार्ज लिया जाएगा। यह केवल पेटीएम वॉलेट तक ही सीमित नहीं है बल्कि यूपीआई, डेबिट या क्रेडिट कार्ड के जरिए किए गए रिचार्ज पर भी लागू है। यह ऐप के माध्यम से या वेबसाइट के माध्यम से दोनों के लिए लागू है।
गुड न्यूज! अब ई-वॉलेट से किसी भी ATM में निकाल सकेंगे पैसे
फोनपे ने लागू किया था सरचार्ज
आपको बता दें कि फोनपे पहले ही एक अधिभार चार्ज करना शुरू कर चुका है। फोनपे यूजर्स 50 रुपए से ज्यादा का मोबाइल रिचार्ज करता है तो वह सरचार्ज दे रहा है। अब पेटीएम भी अपने यूजर्स से फोन रिचार्ज पर अतिरिक्त शुल्क वसूलेगा। हालांकि PhonePe और Paytm दोनों ने अभी तक आधिकारिक तौर पर उन मानदंडों का खुलासा नहीं किया है।
SBI, PNB, BOB सहित ये 7 बैंक दे रहे है सबसे सस्ता एजुकेशन लोन, जानिए कितनी चुकानी पड़ेगी EMI
यहां से करें फ्री में रिचार्ज
यदि ग्राहक अतिरिक्त शुल्क से बचना चाहते हैं वे रिचार्ज कार्यों को गूगल पे और अमेज़ॅन पे जैसे अन्य भुगतान प्लेटफार्मों पर स्विच कर सकते है। अभी तक ये प्लेटफार्मों उपयोगकर्ताओं से कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं ले रहे हैं। भारत में प्रमुख दूरसंचार कंपनियों एयरटेल, जियो और वोडाफोन आइडिया के पास भी एंड्रॉइड और आईओएस दोनों के लिए अपने स्वयं के ऐप उपलब्ध हैं जो यूपीआई और भुगतान के अन्य तरीकों के माध्यम से इन-ऐप रिचार्जिंग की अनुमति देते हैं।