कारोबार

Indian railway: पटना-दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस में लगे तेजस रेक, जानें किसी तरह की हैं सुविधाएं

राजधानी एक्सप्रेस (Rajdhani Express) में लगाया जाने वाला तेजस रेक ऑटोमेटिक प्लग इनडोर प्रणाली से युक्त होगा।

Sep 01, 2021 / 11:42 pm

Mohit Saxena

rajdhani express

Rajdhani Express: पटना-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस (Patna-New Delhi Rajdhani) बुधवार से अत्याधुनिक तेजस रेक (Tejas Rake) के साथ चली। पटना के राजेंद्र नगर से दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज, कानपुर होकर नई दिल्ली जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस के यात्रियों ये खास सुविधा दी गई है।

पूर्व मध्य रेल (East Central Railway) की सबसे प्रीमियम ट्रेन में ये अत्याधुनिक तकनीक दी गई है। यह अमरीकी में चलने वाली ट्रेनों की तरह होगी। ट्रेन नंबर 02309 राजेंद्र नगर टर्मिनल से नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन बुधवार को तेजस रेक साथ चलीं। इसके साथ नई दिल्ली से राजेन्द्र नगर टर्मिनल के लिए ट्रेन नंबर 02310 डाउन स्पेशल ट्रेन 02 सितंबर को अपने समय पर खुलेंगी। अब इस ट्रेन का नाम भी नया होगा। रेलवे के अनुसार इसे तेजस राजधानी एक्सप्रेस (Tejas Rajdhani Express) के नाम जाना जाएगा।

 

https://twitter.com/ANI/status/1433085224305377285?ref_src=twsrc%5Etfw

यात्रियों को मिलेंगी ये आधुनिक सुविधाएं

राजधानी एक्सप्रेस (Rajdhani Express) में लगाया जाने वाला तेजस रेक ऑटोमेटिक प्लग इनडोर प्रणाली से युक्त होगा। इसके तहत सभी प्रवेश द्वार (Entry Gate) केंद्रीकृत रूप से नियंत्रित किए जाएंगे। एंट्री गेट के बंद होने तक ट्रेन नहीं चल पाएंगी। इसे यात्रियों की सुरक्षा को लेकर तैयार किया गया है। सीसीटीवी कैमरे से युक्त तेजस रेक के प्रत्येक कोच में यात्रियों को अहम सूचनाएं जैसे आने वाला स्टेशन, शेष दूरी, आगमन और प्रस्थान का समय, विलंब और सुरक्षा संबंधी संदेश दिए जाएंगे। इसके साथ प्रत्येक कोच के अंदर 02 एलसीडी डिस्प्ले स्क्रीन भी लगाई गई हैं।

स्वच्छता का विशेष ध्यान

इसके साथ आकर्षक आंतरिक बनावट के साथ विशेष बर्थ का प्रावधान किया गया है। इसमें यात्रियों को आरामदायक यात्रा का अनुभव मिल सकेगा। रेलवे कोच में पर्दे की जगह रोलर ब्लाइंट लगाए गए हैं। इसके साथ हर कंपार्टमेंट में कूड़ेदान भी उपलब्ध कराया जाएगा। इससे कोच में स्वच्छता बनी रहेगी।

ट्रेन में ऑटोमेटिक फायर अलार्म दिया गया है। आग लगने पर यह अलार्म अपने आप एक्टिव हो जाएंगे। इस दौरान ट्रेन अपने आप रुक जाएगी। बायो वैक्यूट टॉयलट की भी व्यवस्था प्रत्येक कोच में की गई है। बच्चों के लिए टॉयलट में विशेष तरह की सुविधा उपलब्ध कराई गई है।

Hindi News / Business / Indian railway: पटना-दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस में लगे तेजस रेक, जानें किसी तरह की हैं सुविधाएं

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.