सरकार का बड़ा फैसला, बिना टेस्टिंग नहीं बिक सकेंगी विदेशी डिवाईसेज
इन कंपनियों के आईपीओ होंगे लॉन्चमौजूदा डेटा के अनुसार जो कंपनियां अपना आईपीओ लॉन्च करने वाली हैं, उनके पॉलिसीबाजार, एमक्योर फार्मा, नायका, सीएमएस इन्फो सि. मोबिक्विक, नॉर्दर्न आर्क कैपिटल, इक्सिगो, सैफायर फूड्स, फिनकेयर एसएफबी, स्टरलाइट पावर, रेटगेन ट्रैवल टेक, सुप्रिया लाइफसाइंस प्रमुख हैं। इनमें से हरेक कंपनी की अपनी स्ट्रैन्थ्स और कमियां हैं।
Aadhaar Card : अब स्थानीय भाषा में आधार कार्ड में नाम, पता, मोबाइल नंबर ऐसे करें अपडेट
2021 में सर्वाधिक रिटर्न देने वाले आइपीओइस वर्ष कई कंपनियों ने अपने आईपीओ जारी किए हैं जिनमें सबसे अच्छा रिटर्न देने वाली कंपनियों में लक्ष्मी ऑर्गेनिक्स (320 प्रतिशत लाभ), नुरेका लिमिटेड (305 प्रतिशत लाभ), ईजीट्रिप प्लानर्स (217 प्रतिशत लाभ), स्टोवक्राफ्ट (147 प्रतिशत लाभ) तथा एमटीआर टेक (146 प्रतिशत लाभ) टॉप पर रही हैं।