यह भी पढ़ें
Fixed Deposit पर सबसे ज्यादा 7.75% मिलेगा ब्याज, यहां करें निवेश
यह भी पढ़ें
TATA GROUP: 2 शेयरों ने निवेशकों का एक साल में पैसा कर दिया दोगुना, जानें कैसे?
ये है हजारों को लाखों में बदलने का ट्रिक दरअसल, पीपीएफ ( PPF ) खाता 15 साल में मैच्योर हो जाता है और खाताधारक अपना पूरा पैसा निकाल सकता है। लेकिन अगर पैसा निकालने की बजाय खाते को चालू रखना चाहते हैं तो ये भी बड़ी आसानी से कर सकते हैं। 15 साल के बाद पीपीएफ खाते को जितनी बार चाहें पांच-पांच साल के लिए आगे बढ़ा सकते हैं। इस दौरान आप इसमें चाहें तो हर महीने निवेश करें या बिना निवेश के भी खाता चालू रख सकते हैं। अगर आपने बिना निवेश का विकल्प चुना तो खाते में जमा पर ब्याज मिलता रहेगा। वर्तमान में इस पर 7.1 फीसदी ब्याज दिया जा रहा है। यह भी पढ़ें
PNB में खुलवाएं ये खाता, केवल 500 रुपए जमा कर पाएं मोटा मुनाफा
टोटल कैलकुलेशन PPF में अगर आप 1000 रुपए की रकम हर महीने निवेश करते हैं और 15 साल तक जारी रखते हैं तो आप कुल मिलाकर 1.80 लाख रुपए जमा करेंगे। इस जमा के बदले आपको 15 साल के बाद 3.25 लाख रुपए मिलेगा। इसमें आपका ब्याज 7.1 परसेंट के हिसाब से 1.45 लाख रुपए है। पीपीएफ पॉलिसी मैच्योर होने के बाद अगर आप 5 साल के लिए आगे बढ़ाते हैं और इसमें हर महीने 1000 रुपए का निवेश भी जारी रखते हैं तो 5 साल बाद 3.25 लाख रुपए की रकम बढ़कर 5.32 लाख रुपए हो जाएगी। 5 साल के बाद अगर आप पीपीएफ निवेश को फिर से 5 साल के लिए आगे बढ़ाते हैं और 1000 रुपए का निवेश भी जारी रखते हैं तो अगले 5 साल के बाद आपके PPF खाते में पैसा बढ़कर 8.24 लाख रुपए। पीपीएफ खाते को तीसरी बार भी 5 साल के लिए और बढ़ाते हैं और 1000 रुपए का निवेश जारी रखते हैं तो कुल निवेश की अवधि हो जाएगी 30 साल। PPF खाते में रकम बढ़कर हो जाएगी 12.36 लाख रुपए। यह भी पढ़ें