scriptहाउसिंग फाइनेंस कंपनी आधार का एनसीडी 14 सितंबर को | Patrika News
कारोबार

हाउसिंग फाइनेंस कंपनी आधार का एनसीडी 14 सितंबर को

कंपनी के कारोबार में पिछले तीन साल में सलाना 30 फीसदी से अधिक की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

Sep 11, 2018 / 05:17 pm

Manoj Kumar

Housing Finance
1/2

नई दिल्ली। किफायती आवास ऋण उपलब्ध कराने वाली कंपनी आधार हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड का 500 करोड़ रुपए का सुरक्षित भुनाने योग्य गैर परिवर्तनीय डिबेंचर्स (एनसीडी) 14 सितंबर को खुलेगा। कंपनी के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी देव शंकर त्रिपाठी ने मंगलवार को दिल्ली में संवाददाताओं को बताया कि पूंजी बाजार से सार्वजनिक निर्गम के जरिए 500 करोड़ रुपए जुटाने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने कहा कि अधिक अभिदान मिलने पर कंपनी के पास 900 करोड़ रुपए तक जुटाने का विकल्प है। उन्होंने कहा कि न्यूनतम 10 हजार रुपए का निवेश किया जा सकता है। इसके आगे एक हजार रुपए के गुणांक में निवेश की राशि बढ़ाई जा सकती है।

Housing Finance
2/2

एनडीसी का मूल्य एक हजार रुपए है। यह एनडीसी 28 सितंबर को बंद होगा। त्रिपाठी ने कहा कि उनकी कंपनी टियर-2 से लेकर टियर-4 शहरों में किफायती आवासों के लिए ऋण उपलब्ध करा रही है। उसके एक लाख से अधिक ग्राहक हैं। उन्होंने कहा कि सरकार के वर्ष 2022 तक सबको घर उपलब्ध कराने की योजना के तहत मिल रहे प्रोत्साहन से उनकी कंपनी के कारोबार में पिछले तीन साल में सलाना 30 फीसदी से अधिक की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। बढ़ती मांग के मद्देनजर एनसीडी के जरिए पूंजी जुटाई जा रही है।

Hindi News / Photo Gallery / Business / हाउसिंग फाइनेंस कंपनी आधार का एनसीडी 14 सितंबर को

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.