कारोबार

इस स्कीम से आप निकाल सकते हैं 5 लाख रुपए, इन शर्तों को करना होगा पूरा

 
NPS में मैच्योरिटी से पहले एकमुश्त निकासी लिमिट को बढ़ाया गया है। पहले सब्सक्राइबर्स 1 लाख रुपए निकाल सकते थे। अब 2.5 लाख रुपए निकाल सकेंगे।

Jul 18, 2021 / 10:09 pm

Dhirendra

नई दिल्ली। पेंशन फंड रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी (PFRDA) ने नेशनल पेंशन सिस्टम से जुड़े लोगों को अपना पूरा पैसा निकालने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। पेंशनधारकों के लिए यह बड़ी खुशखबरी माना जा रहा है। पीएमआरडीए ने कहा है कि वे सब्सक्राइबर्स जिनकी कुल जमा पेंशन 5 लाख रुपए या इससे कम है वही पेशनधारक बिना एन्युटी खरीदे अपना पूरा पैसा निकाल सकते हैं। एन्युटी खरीदने का मतलब इंश्योरेंस कंपनियों से पेंशन प्लान खरीदने से है।
इसके अलावा PFRDA ने एनपीएस सब्सक्राइबर्स को एक और बड़ी राहत भी दी है। गैजेट नोटिफिकेशन के मुताबिक NPS में मैच्योरिटी से पहले एकमुश्त निकासी लिमिट को बढ़ाया गया है। पहले सब्सक्राइबर्स 1 लाख रुपए निकाल सकते थे। अब 2.5 लाख रुपये निकाल सकेंगे।
यह भी पढ़ें

500 रुपए में खुलवाएं डाकघर बचत खाता, मिलेगा हाई रिटर्न और 7000 की टैक्स छूट

अभी तक ये थे नियम

अभी तक NPS सब्सक्राइबर्स का कुल जमा 2 लाख रुपए से ज्यादा है तो रिटायरमेंट के वक्त या 60 साल के होने पर उन्हें इंश्योरेंस कंपनियों से एन्युटी खरीदना जरूरी होता है। सब्सक्राइबर्स अपना 60 प्रतिशत पैसा एकमुश्त निकाल सकते हैं, लेकिन बाकी 40 प्रतिशत पैसे से एन्युटी खरीदना अनिवार्य है।
3 बार ही कर सकते हैं निकासी

नेशनल पेंशन स्कीम के सब्सक्राइबर्स 3 साल बाद ही अपने अकाउंट से पैसा निकाल सकते हैं, लेकिन इसके लिए कुछ शर्तें तय हैं। मैच्योरिटी से पहले पैसा निकालने पर ये रकम कुल योगदान का 25 प्रतिशत से ज्यादा नहीं हो सकती। एनपीएस से आंशिक निकासी बच्चों की पढ़ाई, शादी, घर खरीदने या किसी गंभीर बीमारी के इलाज के लिए निकली जा सकती है। NPS सब्सक्राइबर्स पूरी अवधि के दौरान तीन बार ही इस तरह की आंशिक निकासी कर सकते हैं। ये सभी निकासियां इनकम टैक्स नियमों के तहत टैक्स फ्री होती हैं।
यह भी पढ़ें

सिर्फ 55 रुपए में मिलेगी 36 हजार रुपए की पेंशन, यहां से कराएं पंजीकरण

Hindi News / Business / इस स्कीम से आप निकाल सकते हैं 5 लाख रुपए, इन शर्तों को करना होगा पूरा

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.