कारोबार

72% डीमैट और 6 फीसदी म्यूचुअल फंड्स खातों को लेकर सेबी चिंतित, जानबूझकर नहीं बना रहे नॉमिनी

सेबी ने एक बार फिर नॉमिनेशन के लिए समयसीमा को बढ़ा दिया। ये समय सीमा तीसरी बार बढ़ाकर डीमैट और म्यूचुअल फंड खातों की 30 जून 2024 कर दी गई है। अब तक 03 बार नॉमिनेशन की समयसीमा बढ़ाई जा चुकी है।

Feb 06, 2024 / 11:36 am

स्वतंत्र मिश्र

देश में डीमैट खाताधारकों की संख्या लगातार बढ़ रही है लेकिन बाजार नियामक सेबी की ओर से डीमैट और म्यूचुअल फंड खातों में नॉमिनी जोड़ने की डेडलाइन तीन बार बढ़ाने के बावजूद 72% डीमैट खातों और 6% म्यूचुअल फंड्स खातों में नॉमिनी का ब्योरा नहीं है। सेबी की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक, देश में करीब 13.91 करोड़ डीमैट खाताधारकों में से 9.8 करोड़ लोगों ने अपने नॉमिनी का डिटेल नहीं दिया है। 9.51 करोड़ खाताधारकों ने जानबूझकर नामांकन नहीं करने का विकल्प चुना है। वहीं, लगभग 2.76% निवेशक असमंजस में हैं और उन्होंने न तो नॉमिनी दर्ज किया है और न ही बाहर निकलने का विकल्प चुना है।

खाताधारकों के लिए पैदा हो सकता है जोखिम

डीमैट के उलट म्यूचुअल फंड्स के 86% खातों में नॉमिनी डिटेल्स भरे गए हैं। 8.90 करोड़ म्यूचुअल फंड फोलियो में से केवल 6% ने नॉमिनेशन नहीं कर बाहर निकलने का विकल्प चुना है जबकि 8% ऐसे हैं जिन्होंने न तो नॉमिनी भरा है और न ही बाहर निकलने का विकल्प चुना है। सेबी का कहना है कि निवेशकों के इस रवैये से उनके लिए बड़ा जोखिम पैदा हो सकता है।

क्या है वजह

बाजार विश्लेषकों के मुताबिक, डीमैट और म्यूचुअल फंड्स खातों के बीच इस अंतर के लिए काफी हद तक डिस्काउंट शेयर ब्रोकर्स जिम्मेदार हैं। ये नॉमिनेशन प्रक्रिया को नकारते हुए दरकिनार कर देते हैं। यानी खाताधारकों की सहमति के बिना नॉमिनेशन को अपडेट कर रहे हैं।

खातधारकों को हो सकता है नुकसान क्योंकि…

– 13.64 करोड़ डीमैट खातों में से 9.8 करोड़ अकाउंट्स ऐसे जिनमें अभी तक नॉमिनेशन डिटेल्स फाइल नहीं

– 69.73% यानी 9.51 करोड़ डीमैट अकाउंटहोल्डर्स ने जानबूझकर नॉमिनेशन नहीं करने का विकल्प चुना जबकि लगभग 2.76% असमंजस में हैं

– 8.91 करोड़ म्यूचुअल फंड फोलियो में से केवल 6% ने नॉमिनेशन नहीं करके बाहर निकलने का विकल्प चुना, 8% नॉमिनेशन को लेकर असमंजस में

यह भी पढ़ें₹3,000 की मासिक SIP को कैसे 1.5 लाख रुपए प्रति माह में बदलें, जानिए पूरी डिटेल

Hindi News / Business / 72% डीमैट और 6 फीसदी म्यूचुअल फंड्स खातों को लेकर सेबी चिंतित, जानबूझकर नहीं बना रहे नॉमिनी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.