कारोबार

Nitish Reddy Net Worth: एक शतक से चमके मेलबर्न में टीम इंडिया के हीरो, जानिए उनकी कुल संपत्ति

Nitish Reddy Net Worth: टीम इंडिया के होनहार क्रिकेटर नीतीश कुमार रेड्डी (Nitish Kumar Reddy) ने मेलबर्न में अपने शानदार शतक से सबका दिल जीत लिया है। नीतीश रेड्डी की कुल संपत्ति (Net Worth) लगभग 8 करोड़ रुपये से अधिक है। आइए जानते है पूरी खबर।

नई दिल्लीDec 29, 2024 / 04:51 pm

Ratan Gaurav

Nitish Reddy Net Worth

Nitish Reddy Net Worth: टीम इंडिया के होनहार क्रिकेटर नीतीश कुमार रेड्डी ने मेलबर्न में अपने शानदार शतक से सबका दिल जीत लिया है। बेहद साधारण परिवार से ताल्लुक रखने वाले नीतीश ने अपने खेल से यह साबित कर दिया कि मेहनत और जुनून से हर सपना साकार किया जा सकता है। आइए जानते है कितने करोड़ के मालिक है नीतीश कुमार रेड्डी।
ये भी पढ़े:- Vodafone ग्रुप ने 11,650 करोड़ रुपए का कर्ज चुकाया, VIL के शेयरों के बदले जुटाई थी राशि

मेलबर्न में नीतीश रेड्डी का जलवा (Nitish Reddy Net Worth)

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के चौथे मुकाबले में मेलबर्न का मैदान नीतीश रेड्डी (Nitish Reddy Net Worth) के शतक का गवाह बना। 28 दिसंबर को मैच के तीसरे दिन ऑलराउंडर नीतीश ने भारतीय टीम को संकट से बाहर निकाला। जब वे क्रीज पर उतरे, तब भारत पर फॉलोऑन का खतरा मंडरा रहा था। अपनी शानदार पारी के दम पर उन्होंने न केवल यह खतरा टाला, बल्कि टीम को एक मजबूत स्थिति में पहुंचाया। यह उनका पहला टेस्ट शतक था, जो टीम इंडिया के लिए बेहद खास साबित हुआ।

साधारण परिवार से टीम इंडिया तक का सफर

नीतीश रेड्डी (Nitish Reddy) का जन्म 26 मई 2003 को आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में हुआ। उनके पिता हिंदुस्तान जिंक कंपनी में काम करते थे। हालांकि, नीतीश का सपना शुरुआत से ही क्रिकेटर बनने का था। अपने बेटे के इस सपने को साकार करने के लिए उनके पिता ने अपनी नौकरी तक छोड़ दी। कठिन परिस्थितियों के बावजूद, नीतीश ने कड़ी मेहनत जारी रखी और घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करते हुए इंटरनेशनल क्रिकेट में अपनी जगह बनाई।

करोड़ों की संपत्ति के मालिक

साधारण पृष्ठभूमि से आने वाले नीतीश रेड्डी (Nitish Reddy) ने अब अपनी कड़ी मेहनत और क्रिकेट कौशल के दम पर करोड़ों की संपत्ति हासिल कर ली है। नीतीश रेड्डी की कुल संपत्ति (Net Worth) लगभग 8 करोड़ रुपए से अधिक है। नीतीश को सबसे बड़ा ब्रेक तब मिला, जब उन्हें 2023 के आईपीएल (IPL) में सनराइजर्स हैदराबाद ने 20 लाख रुपए में खरीदा। उनके प्रदर्शन को देखते हुए 2025 के आईपीएल में उन्हें 6 करोड़ रुपए की बड़ी रकम में रिटेन किया गया। इसके अलावा, बीसीसीआई से मिलने वाले वेतन और ब्रांड एंडोर्समेंट्स से भी उन्हें अच्छी-खासी कमाई होती है।

महंगी कार और बाइक का शौक

नीतीश रेड्डी (Nitish Reddy Net Worth) न केवल क्रिकेट के मैदान पर अपने प्रदर्शन के लिए जाने जाते हैं, बल्कि उनका लाइफस्टाइल भी चर्चा में रहता है। उनके पास महंगी कारों और बाइक्स का शानदार कलेक्शन है। रिपोर्ट्स के अनुसार, उनके पास एक मर्सिडीज बेंज और एक बीएमडब्ल्यू बाइक है, जो उनकी सफलता की कहानी को और खास बनाती है।

खेल के प्रति समर्पण

नीतीश (Nitish Reddy Net Worth) का सफर उन युवाओं के लिए प्रेरणा है, जो बड़े सपने देखते हैं लेकिन सीमित संसाधनों के कारण उन्हें पूरा करने से हिचकिचाते हैं। उनके पिता का त्याग और नीतीश का खेल के प्रति समर्पण उन्हें एक खास मुकाम तक ले गया है। उन्होंने यह साबित कर दिया कि जुनून और मेहनत के बल पर हर बाधा को पार किया जा सकता है।
ये भी पढ़े:- मुनाफे वाले 3 IPO ने बाजार में मचाई धूम, निवेशकों को मिला तगड़ा रिटर्न

नीतीश रेड्डी ने क्रिकेट प्रशंसकों के दिल में खास जगह बना ली है

नीतीश रेड्डी (Nitish Reddy Net Worth) ने अपने पहले टेस्ट शतक के साथ ही भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों के दिल में खास जगह बना ली है। आने वाले समय में उनसे और भी बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीदें हैं। भारतीय टीम को मजबूत बनाने में उनका योगदान बेहद महत्वपूर्ण हो सकता है।

Hindi News / Business / Nitish Reddy Net Worth: एक शतक से चमके मेलबर्न में टीम इंडिया के हीरो, जानिए उनकी कुल संपत्ति

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.