ये भी पढ़े:- सिर्फ 500 रुपये में खोलें खाता, जमा रकम पर देता है बैंकों से बेहतर ब्याज, जानें अन्य फीचर्स
माल्या की संपत्ति से बैंकों को मिले 14,000 करोड़ रुपए (Nirmala Sitharaman)
निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने बताया कि विजय माल्या (Vijay Mallya Assets Recovered) की जब्त की गई संपत्तियों की बिक्री से सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों को 14,131.6 करोड़ रुपए की वसूली की गई है। यह राशि उन बैंकों को दी गई है, जो किंगफिशर एयरलाइंस के डूबने से भारी घाटे का सामना कर रहे थे।नीरव मोदी और मेहुल चोकसी से कितनी रिकवरी?
नीरव मोदी (Nirav Modi) के मामले में अब तक 1,052.58 करोड़ रुपए की संपत्तियां जब्त कर सार्वजनिक और निजी बैंकों को लौटाई गई हैं। वहीं, मेहुल चोकसी की 2,565.90 करोड़ रुपए की संपत्तियों को जब्त कर लिया गया है। वित्त मंत्री ने बताया कि इन संपत्तियों की नीलामी की प्रक्रिया जारी है और जल्द ही इससे प्राप्त राशि बैंकों को वापस की जाएगी।ED की कार्रवाई से बड़ी सफलता
वित्त मंत्री (Nirmala Sitharaman) ने यह भी स्पष्ट किया कि ईडी ने पीएमएलए (प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट) के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए प्रमुख मामलों में 22,280 करोड़ रुपए की संपत्तियां जब्त की हैं। इनमें से अधिकांश राशि बैंकों और अन्य पीड़ितों को वापस की जा चुकी है। निर्मला सीतारमण ने जोर देकर कहा, जो आर्थिक अपराधी देश छोड़कर भाग गए हैं, हम उन्हें बख्शने वाले नहीं हैं। उनके खिलाफ कार्रवाई जारी है, और उनका पैसा देश में वापस लाने के हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं।विदेशी संपत्तियों का खुलासा बढ़ा
लोकसभा में वित्त मंत्री (Nirmala Sitharaman) ने काले धन पर चर्चा करते हुए बताया कि 2015 में लागू काला धन अधिनियम ने विदेशी संपत्ति रखने वाले करदाताओं पर प्रभावी निवारक दबाव बनाया है। इसके परिणामस्वरूप, विदेशी संपत्तियों का खुलासा करने वाले करदाताओं की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। जहां 2021-22 में 60,467 करदाताओं ने अपनी विदेशी संपत्ति की घोषणा की थी, वहीं 2024-25 तक यह संख्या बढ़कर दो लाख हो गई है।नेशनल स्पॉट एक्सचेंज लिमिटेड (NSEL) मामले में रिकवर
एनएसईएल धोखाधड़ी मामले में भी ईडी ने कार्रवाई करते हुए 17.47 करोड़ रुपए की संपत्तियां असली निवेशकों को वापस की हैं। वित्त मंत्री ने बताया कि ऐसे मामलों में सरकार की प्राथमिकता है कि पीड़ितों को उनका पैसा जल्द से जल्द वापस मिले। ये भी पढ़े:- 10 साल सर्विस और 50 की उम्र पर भी मिल सकती है पेंशन, जानें स्कीम्स की डिटेल्स