31 मई से शुरू हुई RTGS की सुविधा
सर्कुलर के आधार पर 18 मई से NEFT की सुविधा शुरू हो गई है। वहीं RTGS की फैसिलिटी इस महीने के अंतिम में यानी 31 मई 2022 से सुविधा मिलना शुरू हो जाएगी। इस सर्विस से पैसे भेजना पहले के मुकाबले आसान हो जाएगा। इस सुविधा से अब बैंक ग्राहक की तरह पोस्ट ऑफिस के ग्राहकों को पैसा भेज सकेंगे। सर्कुलर के अनुसार, RTGS की सुविधा को लेकर अभी परीक्षण किए जा रहे है। माना जा रहा है कि यह सुविधा 31 मई 2022 से ग्राहकों के लिए उपलब्ध हो जाएगी।
क्या है NEFT
नेशनल इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर (NEFT) एक इलेक्ट्रॉनिक पेमेंट मोड है। इसमें एक अकाउंट से दूसरे अकाउंट में पैसों का लेनदेन किया जाता है। इंटरनेट बैंकिंग के जरिए इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। पोस्ट ऑफिस बैंक की छुट्टियों और समय की परवाह किए बिना ये सुविधाएं 24x7x365 उपलब्ध हैं। एनईएफटी के जरिए आप कितने भी पैसे ट्रांसफर कर सकते है। इसमें कोई लिमिट तय नहीं की गई है।
UPI से पेमेंट करते समय भूलकर भी नहीं करें ये गलतियां, वरना पलक झपकते ही अकाउंट खाली
क्या होता है RTGS
रियल-टाइम ग्रॉस सेटलमेंट (RTGS) की बात करें तो यह फंड ट्रांसफर करने की एक तेज प्रक्रिया होती है। इसके जरिए एक बैंक अकाउंट से दूसरे बैंक अकाउंट में फंड ट्रांसफर करने का सबसे फास्ट मोड है। इसमें फंड ट्रांसफर की कम से कम सीमा दो लाख रुपये हैं। आरटीजीएस मोटी रकम ट्रांसफर करने वाला मोड है। पोस्ट ऑफिस/बैंक की छुट्टियों और समय की परवाह किए बिना ये सुविधाएं 24x7x365 उपलब्ध हैं।
होम लोन की EMI से है परेशान, कम करने के लिए अपनाए ये तरीके
कितना देना होगा शुल्क
— 10 हजार रुपए तक के लिए : 2.50 रुपए और जीएसटी
— 10 हजार से एक लाख रुपए तक के लिए : 5 रुपए और जीएसटी
— 1 लाख रुपए से 2 लाख रुपए तक के लिए : 15 रुपए और जीएसटी
— 2 लाख रुपए के ऊपर के ट्रांजैक्शन के लिए : 25 रुपए और जीएसटी