मॉर्गेज पर शुल्क
प्रोसेसिंग फीस: आवेदन के समय ली जाती है। लोन नामंजूर होने की स्थिति में पेनल्टी कट सकती है। फॉरक्लोजर और प्रीपेमेंट: बैंक या लोन संस्थान फॉरक्लोजर व प्रीपेमेंट के लिए फीस वसूल सकती है।
मॉर्गेज लोन के लाभ
फ्लेक्सिबल: यह लोन पर्सनल और व्यावसायिक जरूरतों को पूरा करने के लिए लिया जा सकता है। इसकी ब्याज दर पर्सनल लोन से कम होती है।
नुकसान
अगर लोन नहीं चुका पाते हैं, तो बैंक या लोन संस्थान संपत्ति को अटैच कर सकता है।मॉर्गेज लोन के लिए योग्यता एवं शर्तें
मॉर्गेज लोन अप्लाई करने के लिए जरूरी योग्यता शर्तों को पूरा करना होता है। हालांकि हर बैंक की योग्यता शर्तें अलग होती हैं।आयु सीमा 18-70 वर्ष
रोजगार नौकरीपेशा और गैर-नौकरीपेशा
न्यूनतम सैलरी 12,000 प्रति माह
वार्षिक आय 1.5 लाख या ऊपर प्रति वर्ष
अनुभव मौज़ूदा संस्थान में 1 साल
लोन राशि 25 करोड़ रुपए तक
लोन राशि प्रॉपर्टी वैल्यू की 75त्न तक
क्रेडिट स्कोर 750 या उससे अधिक
प्रॉपर्टी प्रकार रेजिडेंशियल, कमर्शियल और इंडस्ट्रियल
अन्य शुल्क:
लीगल फीस, डॉक्यूमेंटेशन फीस, स्टाम्प ड्यूटी, इवेल्यूएशन फीस आदि शामिल हैं। आवश्यक दस्तावेज: पहचान पत्र, पता का प्रमाण, संपत्ति के दस्तावेज और अन्य दस्तावेज बैंक मांग सकता है।