कारोबार

LIC का आईपीओ होगा जारी, केन्द्र सरकार ने दी मंजूरी

केन्द्र सरकार मार्च 2022 तक एलआईसी का आईपीओ लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।

Jul 13, 2021 / 01:51 pm

सुनील शर्मा

LIC IPO

नई दिल्ली। आर्थिक मामलों की केंद्रीय समिति (CCEA) ने सार्वजनिक क्षेत्र की बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) का आईपीओ जारी करने की अनुमति दे दी है। संभावना जताई जा रही है कि मार्च 2022 तक एलआईसी के आईपीओ जारी किए जा सकते हैं।
यह भी पढ़ें

8 करोड़ लोगों की छिन सकती है नौकरी, कंपनियां लागत घटाने के लिए कर रही हैं ऑटोमेशन

उल्लेखनीय है कि केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस वर्ष के बजट में भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) में सरकार की हिस्सेदारी बेचने की घोषणा की थी। सीतारमण ने कहा था कि LIC के आईपीओ के जरिए सरकारी हिस्सेदारी बेची जाएगी। इसके बाद से इन्वेस्टर्स एलआईसी के आईपीओ जारी होने का इंतजार कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें

नया बिजनेस शुरू करते समय ध्यान रखें ये बातें तो कम पैसे में होगा ज्यादा मुनाफा

मंत्रिमंडलीय समिति करेगी फैसले
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार केन्द्र सरकार मार्च 2022 तक एलआईसी का आईपीओ लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इसके लिए एक मंत्रिमंडलीय समिति भी बनाए जाने की चर्चा चल रही है। यह समिति ही एलआईसी से जुड़े सभी विषयों पर निर्णय करेगी। समिति ही तय करेगी कि एलआईसी में सरकारी हिस्सेदारी किस प्रतिशत तक में बेची जाएगी और कितने शेयर जारी किए जाएंगे।
यह भी पढ़ें

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने उत्तराखंड सरकार से कहा, कांवड़ यात्रा से आ सकती है कोरोना की तीसरी लहर

भारतीय जीवन बीमा निगम के अनुसार वर्ष 2019-20 की समाप्ति तक निगम के पास 32 लाख करोड़ रुपए की संपत्ति थी और वह घरेलू बीमा सेक्टर में 70 फीसदी साझेदारी के साथ सबसे बड़ी बीमा कंपनी है। केन्द्र सरकार ने एलआईसी का आईपीओ लाने के लिए एसबीआई कैपिटल मार्केट्स (SBI Capital Markets) और डेलॉयट (Deloitte) को अपना सलाहकार चुना है। एलआईसी के आईपीओ को लेकर निवेशक अभी से बहुत अधिक उत्साहित है। मार्केट एक्सपर्ट्स के अनुसार यह देश का सबसे बड़ा आईपीओ हो सकता है।

Hindi News / Business / LIC का आईपीओ होगा जारी, केन्द्र सरकार ने दी मंजूरी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.